वाह मोईन अली! मुकाबले के दौरान अद्भुत शॉट खेलने की चाहत में खुद को कर बैठे ट्रोल

मोईन अली ने 23 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Advertisement

Moeen Ali (Pic Source-Twitter)

किम्बरली में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में मोईन अली ने एक अविश्वसनीय शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी। बता दें, इस अंतिम वनडे में इंग्लैंड ने 59 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

14 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद डेविड मलान और इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 232 रन की अहम साझेदारी की। जहां एक तरफ मलान ने 114 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए वहीं बटलर ने 127 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा मोईन अली ने 23 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन तीनों की वजह से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 346 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 287 रन पर ऑलआउट हो गई।

मोईन अली ने एक हाथ से शॉट खेलने की कोशिश की

अपनी पारी के दौरान मोईन अली तबरेज शम्सी की एक गेंद पर रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश करने लगे और वो भी एक हाथ से। तमाम लोग मोइन अली के इस शॉट को देखकर हैरान रह गए। हालांकि ये गेंद इंग्लिश ऑलराउंडर के बल्ले में नहीं लगी। इस गेंद को खेलने से वो भले ही चूक गए हों लेकिन, अगली गेंद पर मोईन ने वापसी की और छक्का जड़ दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासन ने 62 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। उनके अलावा रीजा हेंडरिक्स ने 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली। कप्तान टेम्बा बावूमा ने 27 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 9.1 ओवर में 40 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए जबकि आदिल राशिद ने 10 ओवर में 68 रन देकर तीन विकेट झटके। क्रिस वोक्स ने एक विकेट हासिल किया।

Advertisement