SA vs IND 1st ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने ठोका अर्धशतक  - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND 1st ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने ठोका अर्धशतक 

भारत के लिए मुकाबले में तेज गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

South Africa vs India, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)
South Africa vs India, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)

SA vs IND 1st ODI: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज 17 दिसंबर, रविवार को न्यू वांडर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग में खेला गया। बता दें कि इस मैच में युवा भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया है।

पहले तो मुकाबले में भारत ने शानदार गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका को 116 रनों पर ऑलआउट किया, तो उसके बाद इस आसान टारगेट को 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। तो वहीं भारत के लिए डेब्यू कर रहे 22 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। मैच में वह 43 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 9 शानदार चौके लगाए।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, पहले वनडे मैच का हाल:

तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला मेजबानों के लिए एकदम गलत साबित हुआ। बता दें कि भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 27.3 ओवर में मात्र 116 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत ने मुकाबले में शुरू से ही शानदार गेंदबाजी की और निरंतर अंतराल पर विकेट झटके। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को सर्वाधिक 5 विकेट मिले, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड भी दिया गया। तो वहीं आवेश खान को 4 व मुकेश कुमार को 1 विकेट मिला।

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका से मिले 117 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, भारत को पहला झटका (ऋतुराज गायकवाड़ 5) जल्दी लगा, लेकिन इसके बाद डेब्यूटेंट साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने 88 रनों की साझेदारी भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। सुदर्शन 55* रन बनाकर नाबाद रहे, तो अय्यर 52 रन बनाकर फेहलुकवायों की एक गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हुए।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को कप्तान बने हुए दो दिन से अधिक हो गए हैं लेकिन फिर भी कम नहीं हुआ फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ RIP MI

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए