SA vs IND 2023-24: आखिर क्यों हैं जसप्रीत बुमराह इतने घातक तेज गेंदबाज? एक्शन में छुपा राज आकाश चोपड़ा ने किया बेपर्दा

जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैचों में कुल 12 विकेट चटकाएं।

Advertisement

Aakash Chopra and Jasprit Bumrah. (Image Source: X/BCCI)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाज रहे, जहां उन्होंने दोनों मैचों में कुल 12 विकेट चटकाएं। जिसके लिए बुमराह हो दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

‘Jasprit Bumrah के पास ऐसा क्या अलग है?’: Aakash Chopra

इस बीच, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बताया आखिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इतने घातक तेज गेंदबाज क्यों हैं, और उनका गेंदबाजी एक्शन किस तरह दुनिया के अन्य तेज गेंदबाजों से अलग है। इसके अलावा, क्रिकेट एक्सपर्ट ने बुमराह को “राष्ट्रीय संपत्ति” भी करार दिया।

यहां पढ़िए: ‘आप करो तो चमत्कार, हम करें तो…’- केप टाउन टेस्ट में जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग ने भारत के आलोचकों पर साधा निशाना

आकाश चोपड़ा ने JioCinema पर कहा: “जसप्रीत बुमराह इतनी अच्छी गेंदबाजी क्यों करते हैं, इसके कई कारण हैं। इसका पहला और सबसे अहम कारण बुमराह का अनोखा गेंदबाजी एक्शन हैं। उनके पास लसिथ मलिंगा जैसा दमदार एक्शन नहीं है, और ना ही पॉल एडम्स के फ्रॉग-इन-द-ब्लेंडर जैसा एक्शन है। सोहेल तनवीर के विपरीत, वह गलत पैर से गेंदबाजी भी नहीं करते हैं। तो फिर जसप्रीत बुमराह ऐसा क्या अलग है?

तो ये राज है!

दरअसल, उसके एक्शन में एक पॉइंट होता है, जब उसके दोनों हाथ उसकी छाती के सामने होते हैं। एक बल्लेबाज का दिमाग आम तौर पर इस तरह के गेंदबाजी एक्शन के लिए ट्रैन नहीं होता है। बल्लेबाज उन गेंदबाजों का सामना करने के आदी हैं जिनके हाथ पहिये की तरह चलते हैं: जब एक हाथ ऊपर आ रहा होता है, तो दूसरा नीचे जा रहा होता है। बुमराह जैसे गेंदबाज से निपटना बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि उन्हें एक सेकंड के भीतर निर्णय लेना होता है।”

Advertisement