SA vs IND 2023-24: ‘हम Virat Kohli को किंग क्यों कहते हैं?’- क्रिस श्रीकांत ने Shubman Gill पर साधा निशाना

शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संघर्ष कर रहे हैं।

Advertisement

Virat Kohli, Kris Srikkanth and Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: पूर्व भारतीय कप्तान और चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा बल्लेबाज ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उम्मीदों के मुताबिक विभिन्न परिस्थितियों, खासकर विदेशी परिस्थितियों, में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का उदाहरण देते हुए गिल को आईना दिखाने की कोशिश की।

Advertisement
Advertisement

युवा भारतीय बल्लेबाज ने खेल के सभी प्रारूपों में अपनी शानदार बल्लेबाजी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अधिकांश रन उपमहाद्वीप में बनाए हैं। आपको बता दें, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में केवल 2 और 26 रन बनाए थे, और टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों की मात झेलनी पड़ी थी।

Shubman Gill को दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा: Kris Srikkanth

जिसे देखते हुए क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) को लगता है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अभी तक विश्व स्तर पर अपनी क्षमता साबित नहीं की है, और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सभी परिस्थितियों में लगातार रन बनाने की बहुत जरूरत है।

यहां पढ़िए: सूर्यकुमार यादव को आखिर ‘सनकी क्रिकेटर’ क्यों कह रहे हैं नासिर हुसैन?

क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “शुभमन गिल को दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। केवल उपमहाद्वीप में रन बनाने से काम नहीं चलने वाला है। उन्हें विदेशों में रन बनाने होंगे। हम विराट कोहली को किंग क्यों कहते हैं? आप उनके रिकॉर्ड को देखें। यहां तक कि पिछले वर्ष में भी, विराट ने चाहे वह टेस्ट मैच हो, ODI या T20I, सभी में शानदार और लगातार प्रदर्शन किया। मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है, आप बस विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखिए।

आप हर बार एक Virat Kohli पैदा नहीं कर सकते: Kris Srikkanth

हां, मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि आप हर बार एक विराट कोहली पैदा नहीं कर सकते। हर कोई विराट कोहली जैसा प्रदर्शन नहीं कर सकता। लेकिन आपको कोशिश तो करनी ही होगी और कम से कम उस लेवल तक पहुंचना होगा। मुझे लगता है कि शुभमन गिल को लेकर जो बातें होती रहती है, उसमें से कई लोग कह रहे हैं कि ‘वह इसके बाद अगले सितारे हैं, उसके बाद ये हैं, वो हैं।’ मुझे लगता है कि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उसका सफर कैसा जा रहा है। मैं गिल को न तो ज्यादा और ना ही कम आंकना चाहूंगा।”

Advertisement