SA vs IND 2023-24: “वे कभी कुछ बड़ा जीत भी पाए हैं”- बॉक्सिंग डे टेस्ट में करारी हार के बाद पूर्व दिग्गजों ने भारत के खिलाफ उगला जहर

माइकल वॉन और मार्क वॉ ने टीम इंडिया को सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम बताया!

Advertisement

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की शर्मनाक हार के बाद उन्हें बहुत बुरी तरह से ट्रोल किया है।

Advertisement
Advertisement

माइकल वॉन (Michael Vaughan) और मार्क वॉ (Mark Waugh) ने भारतीय क्रिकेट टीम को ‘दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली क्रिकेट टीम’ करार देते हुए तीखा कटाक्ष किया है। आपको बता दें, रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) को सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में तीन दिनों के अंदर एक पारी और 32 रनों की मात झेलनी पड़ी थी।

Michael Vaughan और Mark Waugh ने Team India को दिखाया आईना

भारत की इस चौंकाने वाली हार को लेकर फॉक्स क्रिकेट पर चर्चा करते हुए माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने मार्क वॉ (Mark Waugh) से पूछा कि क्या सभी संसाधनों और प्रतिभाओं के होने के बावजूद यह भारतीय क्रिकेट टीम सभी की उम्मीदों पर खरा उतर पाने में विफल रही है? दरअसल, माइकल वॉन ने मार्क वॉ से पूछा: “क्या आपको लगता है कि भारत दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली क्रिकेट टीमों में से एक है?”

यहां पढ़िए: BREAKING NEWS: काठमांडू कोर्ट का बड़ा फैसला, बलात्कार के दोषी पाए गए नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने

जिस पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने सटीक जवाब देते हुए कहा: “उन्होंने हाल के दिनों में बड़े मैच या टूर्नामेंट नहीं जीते हैं। मुझे लगता है कि भारत कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम हैं। वे कुछ भी नहीं जीत पाए हैं। आखिरी बार उन्होंने कब कुछ बड़ा जीता था? उनके पास मौजूद सारी प्रतिभाओं और कौशल के साथ, उन्हें बहुत अधिक हासिल करना चाहिए था।” जिस पर वॉन ने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दो दौरों पर शानदार प्रदर्शन किया था।

यहां पढ़िए: क्या शिवम मावी का ‘X’ अकाउंट हो गया है Hacked? प्रोफाइल में अभिनेत्री और मॉडल की ऐसी तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग

हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत बड़े मैचों में लड़खड़ा जाता है। माइकल वॉन ने अंत में कहा: “उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो बार (2018/19 और 2020/21 में टेस्ट सीरीज) जीती है। शानदार। लेकिन पिछले कुछ वर्ल्ड कप इवेंट्स में, वे बेस्ट के आस-पास भी नहीं थे, खासकर टी-20 वर्ल्ड कप में, वे काफी निराशाजनक रहे। भारत एक अच्छी टीम हैं। उनके पास बहुत प्रतिभा है लेकिन उनके पास जितनी प्रतिभा है और जितने संसाधन हैं, मुझे नहीं लगता कि वे उतना कुछ जीते हैं।”

यहां देखिए वो बातचीत-

Advertisement