भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के नए कार्यक्रम किया गया ऐलान जिसमें इस तारीख से टीम खेलेगी पहला टेस्ट मैच

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के कार्यक्रम का फिर से कर दिया गया है। जिसमें अब 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे।

Advertisement

Indian cricket team. (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार संकट के बादल मंडरा रहे थे। जिसमें टीम के इस दौरे को तय कार्यक्रम के अनुसार स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिसमें 3 वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैच 19 और 21 जनवरी को पार्ल्स बोलेंड पार्क में खेले जायेंगे। जबकि तीसरा वनडे मैच 23 जनवरी को केपटाउन न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज आईसीसी पुरुष वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी क्योंकि मेगा इवेंट की मेजबानी करने वाले देश को टॉप-7 टीम में सीधे क्वालीफिकेशन मिलेगा। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज सिर्फ एक द्विपक्षीय सीरीज होगी।

इस दौरे को दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद तय कार्यक्रम से आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। जिसमें पहले तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को पहले 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका पहुंचना था। जिसमें सीरीज का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को खेला जाना था।

जिसके बाद हालात को देखते हुए अब इस सीरीज का पहला मैच 26  से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में 3 से 7 जनवरी जबकि तीसरा टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा।

नए शेड्यूल को लेकर भारतीय बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपनी सहमति दे दी है, जिसमें पहले तय कार्यक्रम के अनुसार 4 टी-20 मैचों की सीरीज की आगे फिर से भविष्य में शेड्यूल किया जाएगा।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद कई बड़े इवेंट्स अचानक रद्द कर दिए गए। जबकि कई देशों ने अफ्रीका से आने वाली उड़ानों को लेकर कड़े यात्रा प्रतिबंध लगा दिए थे। वहीं नीदरलैंड्स की टीम ने भी अचानक अपना दौरा रद्द कर दिया। हालांकि भारतीय टीम ने सिर्फ दौरे के कार्यक्रम में बदालव बदलाव किया। जिसके बाद यह समझा जा सकता है कि टीम इंडिया अफ्रीका के दौरे पर जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के बीच सीरीज का नया कार्यक्रम

मैच तारीख Venue
पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी जोहान्सबर्ग
तीसरा टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी केपटाउन
पहला वनडे मैच 19 जनवरी पार्ल
दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी पार्ल
तीसरा वनडे मैच 23 जनवरी केपटाउन

Advertisement