साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

भारतीय टीम की नजर सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने पर होगी।

Advertisement

Indian cricket team. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैचों में मेजबान अफ्रीका ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन के मैदान में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

जिसको लेकर भारतीय टीम की कोशिश जहां सीरीज में सफाये से बचने पर होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका टीम इसमें भी जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। अभी तक दोनों ही मैचों को लेकर बात की जाए तो उसमें भारतीय गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा निराश करने का काम किया है। जिसके चलते पहले मुकाबले में जहां अफ्रीका ने धीमी पिच पर एक बड़ा लक्ष्य भारतीय टीम को दिया था।

वहीं दूसरे मुकाबले में बेहतर स्कोर बनाने के बावजूद भारतीय गेंदबाज उस लक्ष्य का बचाव करने में पूरी तरह से विफल साबित हुए थे। अब केपटाउन के मैदान में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में किस तरह के बदलाव होते हैं, इसको लेकर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं, जिसमें गेंदबाजी के मोर्चे पर जरूर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।

मैच जानकारी

तीसरा वनडे मैच – साउथ अफ्रीका बनाम भारत

स्थान – न्यूलैंड्स, केपटाउन

दिन और समय – 23 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

न्यूलैंड्स के केपटाउन मैदान में खेले जाने वाले इस तीसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर तेज गेंदबाजों को साफतौर मदद मिलने वाली हैं। जिसमें शुरुआत 1 घंटे में रन बनाना आसान काम नहीं होगा।

संभावित अंतिम एकादश

साउथ अफ्रीका

मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम की इस मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद काफी कम दिखाई दे रही है। जिसमें कप्तान तेंबा बवूंमा का इरादा सीरीज को 3-0 से खत्म करने पर होगा और इसको लेकर वह विनिंग एकादश में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहते हैं।

संभावित एकादश – जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेंबा बवूमा, एडिन माक्ररम, रीस वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, केशव महाराज, सिसांदा मगाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।

भारत

शुरुआती दोनों ही मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय टीम की एकादश में बदलाव की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। जिसमें गेंदबाजी के मोर्चे पर कुछ अहम बदलाव दिख सकते हैं। इसमें दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जा सकता है।

संभावित एकादश – लोकेश राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोगम्मद सिराज, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।

संभावित Dream11 टीम

क्विंटन डी कॉक, रिषभ पंत (उप-कप्तान), शिखर धवन, तेंबा बवूमा, लोकेश राहुल, रीस वैन डर डुसेन (कप्तान), एंडिले फेलुकवायो, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, तबरेज शम्सी।

Advertisement