SA vs IND: कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को बनाया शिकार, भारतीय कप्तान सस्ते में लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement

SA vs IND: Kagiso Rabada dismissed Rohit Sharma

साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच आज से पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जा रहा है, जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले से भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

Advertisement
Advertisement

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, भारतीय कप्तान का बल्ला खामोश रहा और 5वें ओवर में ही कगिसो रबाडा ने नांद्रे बर्गर के हाथों उन्हें लपकवाया। रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय कप्तान के सस्ते में आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। वहीं उन्होंने तरह-तरह के मीम्स व कमेंट्स किए। रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में फैन्स को उनसे पहले टेस्ट मैच में काफी उम्मीदें हैं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन-

https://twitter.com/dr_tahiryousuf/status/1739575379957039317

 

इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा नहीं खेल रहे हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।  कि बता दें, दौरे पर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। वहीं टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। अब मेहमान टीम टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।

पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।

टीम इंडिया:  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

Advertisement