साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घायल होने वाले मोहम्मद सिराज की वनडे सीरीज से पहले फिटनेस को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घायल होने वाले मोहम्मद सिराज की वनडे सीरीज से पहले फिटनेस को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

मोहम्मद सिराज को जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान हैम्सट्रिंग की समस्या से जूझते हुए देखा गया था।

Mohammed Siraj. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)
Mohammed Siraj. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)

टेस्ट सीरीज में पटखनी खाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की ODI सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ेंगी। ODI सीरीज 19 जनवरी से बोलैंड पार्क के पार्ल में शुरू होनी हैं।

ODI सीरीज में केएल राहुल भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे क्यूंकि नए कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण साउथ अफ्रीका टूर से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते उनकी ODI सीरीज में उपलब्धता को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे।

हालांकि, सिराज को भारत की 16-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया हैं। लेकिन सिराज के समय पर फिट नहीं होने की स्थिति में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हैदराबाद के तेज गेंदबाज के बैकअप के रूप में नवदीप सैनी को ODI टीम में शामिल किया था।

सिराज को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह केपटाउन में तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे।

मोहम्मद सिराज के वनडे सीरीज में खेलने की संभावना

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI से पहले, भारतीय गेंदबाज और उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सिराज की फिटनेस पर जानकारी दी हैं। बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया है कि ODI सीरीज खेलने के लिए सिराज पूरी तरह फिट हैं।

बुमराह ने कहा कि “मुझे लगता है कि सिराज ठीक है, वह हमारे साथ अभ्यास कर रहा है। मुझे सिराज के साथ चोट को लेकर कोई असुविधा नहीं दिख रही है, उम्मीद है कि ऐसा ही रहेगा। मुझे अभी ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन मुझे सभी लोग ठीक लग रहे हैं। उम्मीद है कि वह वनडे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं।”

ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम –

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, जयंत यादव।

close whatsapp