SA vs IND: उंगली में चोट लगने की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: उंगली में चोट लगने की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

ऋतुराज गायकवाड़ अब दक्षिण अफ्रीका से सीधा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बैंगलोर के लिए रवाना होंगे।

Ruturaj Gaikwad (Pic Source-Twitter)
Ruturaj Gaikwad (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Gqeberha में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई थी। उन्हें वहां से स्कैन के लिए ले जाया गया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें बचे हुए दौरे से बाहर कर दिया है।

ऋतुराज गायकवाड़ अब दक्षिण अफ्रीका से सीधा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बैंगलोर के लिए रवाना होंगे। वहां वो अपनी चोट से जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी जगह Abhimanyu Easwaran को टीम में शामिल किया है।

तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ 26 दिसंबर से बेनोनी के विलोमूर पार्क में शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं। चयन समिति ने रजत पाटीदार, सरफराज खान, आवेश खान और रिंकू सिंह को भारत A टीम में शामिल किया है जबकि कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया है।

यह रही इंडिया A की अपडेटेड टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुधारसन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, नवदीप सैनी, आकाश दीप, विधवथ कावेरप्पा, मानव सुथार और रिंकू सिंह।

26 दिसंबर से शुरू होने जा रही है भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज

बता दें, विराट कोहली भी फैमिली इमरजेंसी की वजह से दक्षिण अफ्रीका से भारत लौट आए हैं। हालांकि पहले टेस्ट मैच से पहले वो वापस टीम के साथ जुड़ जाएंगे। पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में होगा।

विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया गया था और उनकी जगह टीम के कप्तानी टी20 में सूर्यकुमार यादव ने की थी जबकि वनडे में केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।

 

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-