SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए Temba Bavuma, जाने बड़ी वजह

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हुए थे बावुमा

Advertisement

Temba Bavuma (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। तो वहीं सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने मेहमान भारतीय टीम पर पारी और 32 रनों से बड़ी जीत हासिल की है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस जीत के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को करारा झटका लगा है। बता दें कि इस मैच से साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) बाहर हो गए हैं।

गौरतलब है कि बावुमा को भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। बावुमा की यह चोट काफी गंभीर थी, जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका की पहली पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे।

तो वहीं ताजा अपडेट्स के अनुसार वह भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा इस मैच में पहले टेस्ट मैच में 185 रनों की विशाल पारी खेलने वाले डीन एल्गर (Dean Elgar) स्टैंड कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

भारत की निगाहें वापसी पर

तो वहीं जब भारतीय टीम नए साल में 3 जनवरी को केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, तो उसकी नजरें मैच को अपने नाम कर टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने पर होंगी। साथ ही आपको बता दें कि साल 1992 से भारतीय टीम अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।

ये भी पढ़ें- मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स बीबीएल मैच के लिए जानिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम और किसे बनाए कप्तान?

Advertisement