SA vs NZ Pitch & Weather Report: लाहौर स्टेडियम की पिच और वेदर रिपोर्ट जानें। CricTracker Hindi

SA vs NZ: Pitch Report, Weather: लाहौर स्टेडियम की पिच और वेदर रिपोर्ट देखें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

Gaddafi Stadium (Photo Source: Twitter)
Gaddafi Stadium (Photo Source: Twitter)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल 05 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर चुका है। ऐसे में जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो 09 मार्च को फाइनल में भारत का सामना करेगी।

SA vs NZ: कैसा रहेगा लाहौर का मौसम

इस मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान को बारिश की टेंशन होगी। दरअसल, लाहौर में खेला जाने वाला पिछला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में अगर सेमीफ़ाइनल में भी बारिश होती है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। बुधवार को लाहौर में मौसम साफ रहेगा। यहां बारिश की संभावना न के बराबर है। दिन में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। वातावरण में 47% नमी रहेगी। वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी यही दुआ कर रहा होगा कि बारिश न आए नहीं तो फिर उसकी किरकिरी होगी। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच के रद्द होने के बाद पीसीबी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उसकी मेजबानी पर सवाल उठे थे।

आपको बता दें कि, इसी मैदान पर 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था। ये मैच पूरा नहीं हो गया था और बारिश के कारण इसका परिणाम नहीं निकल सका था। गद्दाफी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी खराब है। कुछ ही देर की बारिश में यहां मैच रद्द होना तय है।

SA vs NZ: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

साउथ अफ्रीका: रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ रूर्क।

close whatsapp