दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडिन मार्करम इस मैच में अपनी टीम के लिए निभा सकते हैं अहम भूमिका।

Advertisement

Dasun Shanaka & Temba Bavuma (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 में ग्रुप-1 का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के अभी तक के सुपर-12 के सफर की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की। अफ्रीका टीम के लिए इस समय तेज गेंदबाज काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं बल्लेबाजी में एडिन मार्करम और रीस वैन डर डुसैन का कमाल देखने को मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टीम को 7 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका की टीम को यदि आगे का सफर तय करना है तो उन्हें इस मैच में जीत हासिल करना काफी जरूरी है।

मैच जानकारी:

सुपर-12, ग्रुप-1, मैच-25 – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका

स्थान – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

दिन और समय – 30 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

शारजाह के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि 150 से अधिक रन बनाने में कामयाब होती है तो उनके जीतने के चांस काफी बढ़ जायेंगे।

संभावित अंतिम एकादश

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका टीम को अपने पिछले मुकाबले में काफी शानदार जीत हासिल हुई थी, जिसके बाद यदि इस मैच में टीम के बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें क्विंटन डी कॉक की सिर्फ वापसी देखने को मिल सकती है।

संभावित एकादश – रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीस वैन डर डुसेन, तेंबा बवुमा (कप्तान), एडिन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।

श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करने के बावजूद इस बात की काफी कम उम्मीद है कि श्रीलंकाई टीम की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव दिखे। हालांकि पथुम निशांका, चरिथ असालंका और भानुका राजपक्षा को बल्लेबाजी में अहम भूमिका अदा करनी होगी।

संभावित एकादश – पथुम निशांका, कुशल परेरा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, अविष्का फर्नेंडो, भानुका राजपक्षा, वानिन्दु हसरंगा, दसुन शनाका (कप्तान), चामिका करुणारत्ने, दुष्मांता चामीरा, लहिरु कुमारा, महीश तीक्ष्णा।

संभावित Dream11 टीम

क्विंटन डी कॉक, एडिन मार्करम (कप्तान), रीस वैन डर डुसैन, चरिथ असालंका (उपकप्तान), भानुका राजपक्षा, ड्वेन प्रिटोरियस, वानिन्दु हसरंगा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, महीश तीक्ष्णा, लाहिरु कुमारा।

Advertisement