CWG 2022: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दोनों ही टीमों को अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में हार मिलने की वजह से अब वह सेमी-फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

Advertisement

South Africa Women (SA-W) will face the challenge of Sri Lanka Women (SA-W) in Match 11 of CWG Women’s Cricket 2022. (Photo Source: ICC)

कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 2022 में क्रिकेट इवेंट में लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जिसमें ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के लिए उनके शुरुआती 2 मुकाबले बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे जिससे टीम पहले ही सेमी-फाइनल के रेस से बाहर हो चुकी है। अब दोनों ही टीमों को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ खेलना है।

Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीकी महिला टीम को जहां अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनको दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड महिला टीम ने 26 रनों से मात दी थी। अफ्रीकी महिला टीम पूरी तरह से लौरा वॉल्वडार्ट और अनाके बोश पर निर्भर दिखाई देती है। जिसके बाद अब टीम की कोशिश आखिरी ग्रुप मुकाबले को जीतकर अपना सम्मान बचाने की होगी।

वहीं दूसरी श्रीलंका महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए भी यह इवेंट कुछ अच्छा नहीं रहा। जिसमें टीम को अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम से 5 विकेट तो वहीं न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ 45 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। अब उनकी कोशिश अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में बेहतर खेल दिखाने की होगी।

मैच जानकारी:

मैच 11 – साउथ अफ्रीका महिला टीम बनाम श्रीलंका महिला टीम

स्थान – एजबेस्टन, बर्मिंघम

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट:

एजबेस्टन के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर औसत स्कोर 150 के आसपास देखने को मिला है। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते समय किसी भी टीम के लिए इसे हासिल करना आसान काम नहीं दिखा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

संभावित अंतिम एकादश:

साउथ अफ्रीका महिला टीम

अनाके बोश, ताजमीन ब्रिट्स, मिग्योन डु प्रीज, लौरा वॉल्वडार्ट, क्लोए ट्रेयोन, सुन लुस (कप्तान), नादीने डी क्लेर्क, सिनोला जाफता (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नोनकुलुलेको मलाबा।

श्रीलंका महिला टीम

विश्मी गुणारत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, काविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता मादेवी, अमा कंचना, ओसादी राणासिंघे, सगुंदिका कुमारी, इनोरा राणावीरा।

संभावित Dream11 टीम:

ताजमीन ब्रिट्स, अनुष्का संजीवनी, सुन लुस, लौरा वॉल्वडार्ट (कप्तान), नीलाक्षी डी सिल्वा, क्लोए ट्रेयोन, चमारी अटापट्टू, नोनकुलुलेको मलाबा, शबनीम इस्माइल, इनोका राणावीरा, ओसादी राणासिंघे (उप-कप्तान)।

Advertisement