VIDEO: SA20 लीग में देखने को मिली अजोबोगरीब घटना, खिलाड़ी के शाॅट से गिर गई एंकर

SA20 के 12वें मैच में देखने को मिली ये घटना।

Advertisement

MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA20 2023 लीग में एक के बाद एक अजोबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही है। बता दें कि 18 जनवरी को MI केपटाउन बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक खिलाड़ी द्वारा मारे गए शाॅट को रोकने के लिए फील्डर बाउंड्री लाइन पर एंकर से जा भिड़ा।

Advertisement
Advertisement

इस टक्कर के बाद बाउंड्री लाइन खड़ी महिला एंकर अचानक ही गिर गई व मैदान पर इस घटना को देख कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया। बता दें कि ये घटना ईस्टर्न केप की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली, जब खिलाड़ी मार्को यान्सेन ने सैम करन की गेंद पर लेग साउड पर एक तेज तर्रार शाॅट मारा।

तो वहीं इस शाॅट को रोकने के लिए एमआई केपटाउन के फील्डर ने बाउंड्री पर डाइव लगाई और इस डाइव के दौरान वह खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर खड़ी महिला एंकर से टकरा गया और वह महिला एंकर गिर गई। तो वहीं गेंदबाज यान्सेन की धुंआधार पारी के दम पर ईस्टर्न केप ने मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की।

देंखे मजेदार वीडियो

MI केपटाउन बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप मुकाबले का हाल:

बता दें कि मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एमआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। केपटाउन की तरफ से रायन रिकल्टन ने 46 और विकेटकीपर ग्रांट रिलोफसन ने 56 रन बनाए।

तो वहीं इसके जबाव में जब ईस्टर्न केप टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी बल्लेबाजी डगमगा गई। पावरप्ले में ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन अंत में गेंदबाज मार्को यान्सेन की 27 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की धमाकेदार पारी के दम पर, इस मैच को ईस्टर्न केप ने रोमांचक तरीके से 2 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Advertisement