SA20 2023: जोफ्रा आर्चर के खिलाफ जोस बटलर ने इतना जोरदार शॉट खेला कि गेंदबाज रह गया दंग; देखिए वायरल वीडियो

जोफ्रा आर्चर ने लगभग 2 वर्षों बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी की।

Advertisement

Jos Buttler and Jofra Archer (Image Source: Twitter Screengrab)

दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग के पहले संस्करण का आगाज 10 जनवरी को हो चूका है। SA20 में हिस्सा लेने वाली सभी छह फ्रेंचाइजियों का अधिकार आईपीएल टीमों के पास है, जिसके परिणामस्वरूप दक्षिण अफ्रीका की इस घरेलू टी-20 लीग में सभी जाने पहचाने चेहरे नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, SA20 2023 का पहला मैच पार्ल रॉयल्स और MI केप टाउन के बीच आकर्षक केप टाउन स्टेडियम में 10 जनवरी को खेला गया। इस मुकाबले के साथ इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लगभग 2 वर्षों बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। आपको बता दें, MI केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और जोफ्रा आर्चर ने वापसी पर दमदार गेंदबाजी की।

जब जोस बटलर ने जोफ्रा आर्चर को किया हैरान

जोफ्रा आर्चर ने पार्ल रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में विहान लुबे को जॉर्ज लिंडे द्वारा लपके जाने के बाद आउट कर MI केपटाउन को शानदार शुरुआत दिलाई। जिसके बाद पार्ल रॉयल्स के दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने खुद को क्रीज पर सेट करने में थोड़ा समय लिया, लेकिन पारी के पांचवे ओवर में उन्होंने आर्चर के खिलाफ एक शानदार पैडल शॉट खेलकर सभी को हैरान कर दिया।

दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान आर्चर के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अपने लिए जगह बनाते हुए स्टंप्स से दूर चले गए और फिर बेहद शानदार तरीके से गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से छक्के के लिए हिट किया। अपने इंग्लैंड के साथी खिलाड़ी और करीबी दोस्त को इस तरह का खूबसूरत छक्का मारते देख आर्चर हैरान और दंग रह गए।

जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे की ओर हंसते हुए देखा। बटलर के उस शॉट पर आर्चर की प्रतिक्रिया ने इस वीडियो अधिक लोकप्रिय बना दिया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने चहेते स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते देख फैंस इस वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

यहां देखिए जोफ्रा आर्चर बनाम जोस बटलर जंग का वीडियो

आपको बता दें, जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में अपने चार ओवरों में 3/27 के आंकड़े दर्ज किए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। वहीं जोस बटलर ने 42 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए, लेकिन अंत में MI केपटाउन ने यह SA20 मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया।

Advertisement