SA T20: वेन पार्नेल को बनाया गया प्रिटोरिया कैपिटल्स का कप्तान

12 जनवरी 2023 को प्रिटोरिया कैपिटल्स का पहले मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सामना करेगी।

Advertisement

Wayne Parnell. (Photo Source: Getty Images)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी वेन पार्नेल को साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि लीग के पहले सीजन में वह प्रिटोरिया कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि लीग का पहला सीजन 10 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

प्रिटोरिया कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद काफी खुश हैं वेन पार्नेल

तो दूसरी तरफ टीम की कमान सौंपे जाने के बाद वेन पार्नेल काफी खुश हैं और उन्होंने कहा है कि टीम को नेतृत्व करना उनके लिए एक विशेषाधिकार हैं। टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद पार्नेल ने कहा, लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम को लीड करना एक बहुत बड़ा विशेषाधिकार है। टीम मैनेजमेंट का इस टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा किया जाना, यह काफी खास है।

मैं लड़को के साथ जुड़े रहने की कोशिश कर रहा हूं और और क्रिकेट का एक ऐसा ब्रांड खेलना चाहता हूं जो बोल्ड और फियरलैस हो। मैं इस मौके को लेकर काफी उत्साहित हूं और लड़कों के साथ घुलने-मिलने का इंतजार कर रहा हूं।

बता दें कि वेन पार्नेल को साउथ अफ्रीका का एक अनुभवी ऑलराउंडर माना जाता है जिन्हें टी-20 क्रिकेट में काफी अनुभव हैं। वह अभी तक कुल 245 टी-20 मैचों में भाग ले चुके हैं जिसमें उन्होंने 25.27 की औसत से 247 विकेट लिए हैं। तो वहीं इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर पांच विकेट रहा है। साल 2009 में पार्नेल ने साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था।

वहीं साउथ अफ्रीका के लिए वेन पार्नेल ने 6 टेस्ट और 69 वनडे मैच में भी खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 15 और 97 विकेट लिए हैं। तो वहीं इस दौरान कई बार उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जिताने में मदद की है। गौरतलब है कि पार्नेल आईपीएल में साल 2014 में खेलते हुए नजर आए थे।

Advertisement