SA20 2023: विल जैक ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, जिसने भी देखा वो रह गया दंग
इस कैच को देखकर हर कोई मैदान पर हैरान रह गया।
अद्यतन - Jan 18, 2023 2:08 pm

10 जनवरी 2023 को शुरू हुए SA20 2023 में एक के बाद मजेदार घटनाएं देखने को मिल रही है। बता दें कि कल 17 जनवरी को वांडर्स स्टेडियम में प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जोबार्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला कि जोबार्ग के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को विश्वास नहीं हुआ।
बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोबार्ग सुपर किंग्स की पारी के 20वें ओवर में कुछ ऐसी घटना देखने को मिली कि टीम के कोच भी हैरानी में पड़ गए। बता दें कि इस ओवर की चौथी गेंद पर एथेन बाॅच की गेंद पर गेराल्ड कोत्जी ने लेग साइड पर एक तेज तर्रार शाॅट लगाया।
लेकिन बाउंड्री लाइन पर मुस्तैद विल जैक ने छक्के की तरफ बढ़ रही गेंद को एक हाथ से पकड़कर कैच ले लिया। इसके बाद जोबार्ग के कोच फ्लेमिंग का रिएक्शन देखने लायक था।
देंखे वीडियो
A stunner from Will Jacks!!!pic.twitter.com/U6EkifofJH
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2023
प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम जोबार्ग सुपर किंग्स मैच का हाल:
गौरतलब है कि मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जोबार्ग सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जोबार्ग की ओर से सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी लेस डू प्लोय ने खेली।
इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 27 और रीजा हेंड्रिक्स ने 45 रन बनाए। तो वहीं गेदबाजी में प्रिटोरिया की तरफ से एथेन बाॅचन ने 3, एनरिक नाॅर्खिया ने 2 व 1 विकेट वायन पार्नेल ने लिया। इसके बाद जोबार्ग से मिले 169 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो प्रिटोरिया निर्धारित 20 ओवर में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई, और इस मैच को जोबार्ग सुपर किंग्स ने 6 रन से अपने नाम कर लिया।
बता दें कि प्रिटोरिया की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन फिल साॅल्ट ने बनाए। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। गेंदबाजी में जोबार्ग की तरफ से आरोन फंगीसको ने चार, रोमारियो शेफर्ड और अलजारी जोसेफ को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा एक विकेट गेराल्ड कोट्जी ने भी लिया।