भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
SA20 2024: गैरी विल्सन प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने को है तैयार
गैरी विल्सन ने नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स टीम की भी कोचिंग की है और 2021 से वो सीनियर आयरलैंड पुरुष टीम के हाई परफार्मेंस बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कोच है।
अद्यतन - जनवरी 1, 2024 10:31 पूर्वाह्न
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका की प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी लीग SA20 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आयरलैंड क्रिकेट टीम के हाई परफोर्मेंस कोच गैरी विल्सन 10 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले SA20 टूर्नामेंट से पहले प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में सलाहकार कोच के रूप में जुड़ने के लिए अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
बता दें, गैरी विल्सन ने आयरलैंड से कई बेहतरीन मुकाबलों में भाग लिया है और उन्होंने कई मैच में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गैरी विल्सन ने आयरलैंड की ओर से दो टेस्ट मैच में 15 के औसत से 45 रन बनाए हैं जबकि 104 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 23.82 के औसत से 2072 रन बनाए हैं। 81 टी20 मुकाबलों में उन्होंने आयरलैंड की ओर से 1268 रन बनाए हैं।
गैरी विल्सन ने 2020 में खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स टीम की भी कोचिंग की है और 2021 से वो सीनियर आयरलैंड पुरुष टीम के हाई परफार्मेंस बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कोच है।
SA20 के पहले संस्करण में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और लीग मैच खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल किया था। हालांकि फाइनल में टीम Sunrisers Eastern Cape से हार गई थी। SA20 का दूसरा संस्करण 10 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है और यह 10 फरवरी 2024 तक खेला जाएगा।
यह भी पढ़े: David Warner Retirement: नए साल के दिन डेविड वॉर्नर ने दिया अपने फैंस को बड़ा झटका, ODI से भी लिया संन्यास
मैं आने वाली चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: गैरी विल्सन
गैरी विल्सन ने कहा कि, ‘मैं आने वाली चुनौती के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। टी20 प्रारूप काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और मैं इस टूर्नामेंट में अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाऊंगा। टी20 वर्ल्ड कप जून से शुरू हो रहा है और उससे पहले एक कोच के रूप में हमें खिलाड़ियों को काफी चीजों के बारे में बताना होगा।
मुझे भी दक्षिण अफ्रीका जाकर कई नई चीजों के बारे में पता चलेगा और हम इस अनुभव को आयरलैंड के खिलाड़ियों को भी साझा करेंगे। उम्मीद करता हूं कि आयरलैंड टीम को मैं कई चीजों के बारे में समझा पाऊं। क्रिकेट आयरलैंड को मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे इस टूर्नामेंट के लिए रिलीज कर दिया है और प्रिटोरिया कैपिटल्स को भी मैं थैंक यू कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे यह बड़ा मौका दिया है।’
Advertisement