SA20 के पहले सीजन के लिए पार्ल रॉयल्स के फाइनल स्क्वॉड पर डालिए एक नजर

इंग्लैंड के तीन सितारें SA20 में पार्ल रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisement

Eoin Morgan and Jos Buttler (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका की नई घरेलू फ्रेंचाइजी लीग SA20 का आगाज अगले साल होने वाला है, जिसके लिए 19 सितंबर को नीलामी का आयोजन किया गया, जहां सभी छह टीमों ने पहले सीजन के लिए अपने-अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप दे दिया है। इस नीलामी में पार्ल रॉयल्स ने बेहतरीन खिलाड़ियों को साइन किया है।

Advertisement
Advertisement

पार्ल रॉयल्स ने पहले ही दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को अपना कप्तान घोषित कर दिया था, और फिर फ्रेंचाइजी ने नीलामी के दौरान कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ-साथ कुछ अनुभवी घरेलू खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इयोन मोर्गन SA20 के पहले सीजन के लिए पार्ल रॉयल्स से जुड़े

पार्ल रॉयल्स ने अपने बल्लेबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर और आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को नीलामी में चुना है। इसके अलावा, रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को भी अपनी टीम में शामिल किया है, जो कप्तान डेविड मिलर के लिए मददगार साबित हो सकते हैं और साथ ही डेथ ओवरों में काफी घातक बल्लेबाज भी हैं।

इंग्लैंड के इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा, पार्ल रॉयल्स ने अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज डेन विलास को भी नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय भी पार्ल रॉयल्स से जुड़ गए हैं।

अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की बात करे, तो फ्रेंचाइजी ने नीलामी में लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और ब्योर्न फोर्टुइन जैसे खिलाड़ियों को चुना है। जबकि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मिचेल वैन ब्यूरेन, विहान लुबे और फेरिस्को एडम्स जैसी स्थानीय प्रतिभाओं को पार्ल रॉयल्स ने SA20 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।

SA20 के पहले सीजन के लिए पार्ल रॉयल्स के स्क्वॉड पर डालिए एक नजर –

डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, जोस बटलर, ओबेद मैककॉय, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, जेसन रॉय, डेन विलास, ब्योर्न फोर्टुइन, मिशेल वैन ब्यूरेन, विहान लुबे, फेरिस्को एडम्स, इमरान मैनक, इवान जोन्स, रेमन सिममंड्स, कोडी यूसुफ, इयोन मॉर्गन।

Advertisement