SA20: ऑक्शन समाप्त, यह रहे वो 5 खिलाड़ी जिन पर फ्रेंचाइजी मालिकों ने लगाई सबसे बड़ी बोली

ट्रिस्टन स्टब्स के लिए इस ऑक्शन में एमआई कैपटाउन, सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी थी लेकिन अंत में सनराइजर्स ईस्टर्न केप स्टब्स को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही।

Advertisement

Tristan Stubbs (Photo Source: Twitter)

अगले साल से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही फ्रेंचाइजी लीग (SA20 League) के लिए सोमवार (19 सितंबर) को केपटाउन में मेगा ऑक्शन रखा गया। यहां 314 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस दौरान इस लीग की सभी 6 टीमों ने कुल 80 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। वैसे ऑक्शन से पहले इन सभी 6 टीमों ने मिलकर 22 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

Advertisement
Advertisement

प्रत्येक टीम में 17 खिलाड़ियों को शामिल किया जाना था। इन 6 टीमों के नाम हैं डरबन सुपर जायंट्स (मालिक: RPSG स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड), जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स (मालिक: चेन्नई सुपर किंग्स), एमआई कैपटाउन (मालिक: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड), पार्ल रॉयल्स (मालिक: रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप), प्रीटोरिया कैपिटल्स (मालिक: जेएसडब्लू स्पोर्ट्स) और सनराइजर्स इस्टर्न कैप (मालिक: सन टीवी नेटवर्क)।

19 सितंबर को तमाम खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई गई। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी मालिकों ने अपनी-अपनी टीम में शामिल किया वहीं कुछ ऐसे बदनसीब क्रिकेटर भी थे जो इस ऑक्शन में अनसोल्ड गए। आइए आज हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर सबसे ज्यादा रुपए की बोली लगाई गई।

*1 दक्षिण अफ्रीकी रैंड = 4.50 रुपए

5- सिसांडा मगला – R5.4m (सनराइजर्स ईस्टर्न केप)

Sisanda Magala. (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)

तमाम लोग सिसांडा मगला के नाम से वाकिफ नहीं होंगे लेकिन इस बेहतरीन गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी की है। मगला अंतिम ओवरों के लिए सबसे घातक गेंदबाज है। उनकी गेंदबाजी कमाल की है।

मगला की बल्लेबाजी भी काफी शानदार है। डेथ ओवरों में वो टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाने की क्षमता रखते हैं। मगला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए भी मुकाबले खेले हैं। उन्होंने कुल 4 टी-20 और 3 वनडे मुकाबलों में क्रमश: 3 और 2 विकेट झटके हैं। सनराइजर्स ईस्टर्न केप उनको अपनी टीम में शामिल करके काफी खुश होंगे।

Page 1 / 5
Next

Advertisement