SA20 2024: आकाश चोपड़ा ने SA20 की सफलता के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए बड़ी भविष्यवाणी की

आकाश चोपड़ा ने कहा CSA ने SA20 को प्राथमिकता दी, जो शानदार साबित हुआ।

Advertisement

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने बताया कि 2023 में SA20 का पहला संस्करण इतना सफल क्यों रहा और फैंस SA20 2024 से क्या उम्मीद कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

आकाश चोपड़ा ने JioCinema के दैनिक स्पोर्ट्स शो ‘#AAKASHVANI’ पर कहा: “मैं एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी के साथ जाना चाहूंगा हूं कि SA20 जल्द ही आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी लीग बन जाएगी। मुझे लगता है कि SA20 को पहले सीजन से ही सही दिशा और कंटेंट मिला है। इसके लिए आप ग्रीम स्मिथ और दक्षिण अफ्रीकी जनता को क्रेडिट दे सकते हैं।

SA20 में न्यूट्रल स्थानों पर भी फैंस उमड़ पड़े थे: आकाश चोपड़ा

इनके अलावा, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड भी SA20 को दिए गए महत्व के लिए बधाई और क्रेडिट का हकदार है। पहले सीजन में फैंस के साथ कनेक्शन बनाना बहुत जरूरी था। आप पहले सीजन के किसी भी मैच को देखें और हर जगह स्टेडियम खचाखच भरे हुए थे। यहां तक कि न्यूट्रल स्थानों पर भी फैंस उमड़ पड़े थे। SA20 ने पिछले कुछ समय से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में जो खाई बन गई थी, उसे भर दिया है।

यहां पढ़िए: “वह वनडे क्रिकेट ऐसे खेल रहे थे जैसे टी-20 चल रहा हो”- रोहित शर्मा को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

दूसरी चीज जो SA20 के साथ सही हुई, और वो यह है कि CSA ने इस टी-20 लीग को प्राथमिकता दी। कुछ लोगों ने शिकायत की है कि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में पूरी ताकत वाली टीम नहीं खेल रहा है और उन्हें वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन CSA को एहसास हुआ कि अगर वे कुछ दिलचस्प उपलब्ध नहीं करा सके, तो वे खिलाड़ियों को लंबे समय तक रोक नहीं पाएंगे। SA20 स्थानीय प्रतिभाओं और उनके प्रदर्शन की गुणवत्ता के लिए भी जाना जाता है।”

इस बार बाएं-हाथ के खिलाड़ी मुख्य आकर्षण होंगे: आकाश चोपड़ा

SA20 के दूसरे संस्करण से उम्मीदों को लेकर, आकाश चोपड़ा ने कहा: “भारतीय कनेक्शन, SA20 की टीमों का स्वामित्व आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों के पास हैं। इसके कारण एक ओवरलैप और एक कनेक्शन है। इस लीग के बारे में दूसरी बात यह है कि यह पिछले सीजन में बेहद सफल रही थी, जिसका मुख्य कारण इसके लोकल खिलाड़ियों का प्रदर्शन था, चाहे वह एडेन मार्कराम, मार्को जानसन या फिर कगिसो रबाडा हों।

मुझे लगता है कि इस बार बाएं-हाथ के स्पिनरों की प्रमुख भूमिका होगी। हर टीम में एक बाएं-हाथ का स्पिनर होता है। केशव महाराज दरअसल अपनी टीम डरबन सुपर जाइंट्स के कप्तान हैं। पार्ल रॉयल्स के ब्योर्न फोर्टुइन भी एक अच्छे बाएं-हाथ के खिलाड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीकी पिचों में कुछ ऐसा है, जहां तेज गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और बाएं-हाथ के स्पिनर भी।”

Advertisement