SA20 साल में सिर्फ चार हफ्ते ही खेला जाएगा और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बहुत मौका होगा: ग्रीम स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका को 4 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Advertisement

Graeme Smith. (Photo Source: Getty Images)

SA20 का दूसरा संस्करण 10 जनवरी से शुरू हो रहा है और यह टूर्नामेंट 10 फरवरी तक खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका को 4 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यही वजह है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी B टीम की घोषणा की है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के कई अनुभवी खिलाड़ी SA20 के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे और यही वजह है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इस टीम में 7 अनकैप्ड खिलाड़ी है। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की इस टीम की जमकर आलोचना की है।

यही नहीं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की भी इस चीज को लेकर जमकर आलोचना हो रही है कि तमाम खिलाड़ी टेस्ट मैच की जगह टी20 क्रिकेट को ज्यादा महत्वता दे रहे हैं। अब इसी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक टेस्ट क्रिकेट और SA20 दोनों को साथ में खेला जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि SA20 सिर्फ चार हफ्ते ही खेला जाएगा और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरे साल में काफी समय है।

वनडे क्रिकेट को भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है: ग्रीम स्मिथ

स्पोर्ट्सस्टार के मुताबिक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, ‘SA20 साल में सिर्फ चार हफ्ते ही खेला जाता है और मुझे नहीं लगता कि इससे किसी को कोई परेशानी होगी। इस फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट की वजह से दक्षिण अफ्रीका को ऐसे कई युवा खिलाड़ी मिलेंगे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने वाले समय में राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। मुझे लगता है कि यह सिर्फ चार हफ्तों की बात है और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए अभी काफी मौके बचें हैं।’

वनडे क्रिकेट को लेकर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, ‘दो और वर्ल्ड कप है जो ब्रॉडकास्टर्स को बेच दिए गए हैं। 2027 में दक्षिण अफ्रीका में और 2021 में भारत में। इस चक्र के बीच में वनडे क्रिकेट को भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जो खेल धीमा हो रहा है लोगों को अब वो देखने में मजा नहीं आ रहा है। टेस्ट क्रिकेट को देखकर ऐसा कहा जा सकता है और तमाम लोग टी20 का काफी लुफ्त उठा रहे हैं और यह काफी सफल भी हो रहा है।’

Advertisement