साउथ अफ्रीका की आगामी टी-20 लीग में पार्ल रॉयल्स ने डेविड मिलर को कप्तान नियुक्त किया

यह सुनकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैं पार्ल रॉयल्स का कप्तान नियुक्त किया गया हूं: डेविड मिलर

Advertisement

David Miller. (Photo Source: Getty Images)

रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के स्वामित्व वाली पार्ल रॉयल्स (PR) ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की टी-20 लीग SA20 के पहले संस्करण के लिए दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को कप्तान नियुक्त किया है। बता दें, यह टूर्नामेंट जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

डेविड मिलर ने IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इस फ्रेंचाइजी टीम ने अपना पहला कप जीता था। यही नहीं मिलर ने अगस्त माह में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की थी और इस समय खेले जा रहे CPL 2022 टूर्नामेंट में वो बारबाडोस रॉयल्स (BR) की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें, बारबाडोस ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 में जीत दर्ज की है और वो अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है।

डेविड मिलर ने अभी तक 400 टी-20 मुकाबलों में 138 के स्ट्राइक रेट से 8600 रन बनाए हैं। मिलर को इस समय के बेहतरीन फिनिशरों में से एक माना जाता है। उन्होंने सिर्फ दक्षिण अफ्रीका को ही नहीं बल्कि अपनी फ्रेंचाइजी टीमों को भी कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।

पार्ल रॉयल्स का कप्तान नियुक्त होने के बाद डेविड मिलर ने कही ये बात

डेविड मिलर ने खुशी जताते हुए कहा कि, ‘यह सुनकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैं पार्ल रॉयल्स का कप्तान नियुक्त किया गया हूं। अपने घर में एक बार फिर से खेलकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। पार्ल के लोग बहुत ही अच्छे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वो हमारा भरपूर साथ देंगे साथ ही हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम उनका मनोरंजन कर सकें। हमारी टीम में तमाम बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जोस बटलर, ओबेड मैकॉय, कॉर्बिन सब काफी शानदार खिलाड़ी हैं और हमें एक साथ खेलने में काफी मजा आने वाला है।’

पार्ल रॉयल्स के हेड कोच जेपी डुमिनी ने डेविड मिलर के लिए कहा कि, ‘मिलर सच में कमाल के खिलाड़ी और कप्तान हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ सालों में मिलर ने कई मुकाबले अपने दम पर जिताए हैं। चाहे IPL हो या दक्षिण अफ्रीका, सभी लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं। हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और अब हम इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण को जीतने के इरादे से उतरेंगे। मिलर का साथ हमारी टीम के लिए बेहद जरूरी है।’

Advertisement