ऋषभ पंत से ‘1 साल’ छोटे खिलाड़ी को उनकी जगह टीम इंडिया में शामिल करना चाहते हैं सबा करीम

सबा करीम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ऋषभ पंत की रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन को टेस्ट टीम में मौका मिलना चाहिए।

Advertisement

Rishabh Pant and Saba Karim. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए एक नए विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में होगी। दरअसल भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़की में एक भयंकर कार एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा। इस हादसे में वह बाल-बाल बचे, लेकिन इस दौरान उनके शरीर में कई हिस्से में चोट लगी है।

Advertisement
Advertisement

वहीं डॉक्टर्स की बात को माने तो पंत तीन से छह महीने तक मैदान पर दोबारा नहीं उतर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अगर चोट बहुत गंभीर निकली तो उनकी वापसी का वक्त और भी बढ़ सकता है। इन सब के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने पंत की टेस्ट रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि अब किस खिलाड़ी को ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में शामिल करना चाहिए।

सबा करीम ने ईशान किशन को बताया ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट

इंडिया न्यूज के हवाले से सबा करीम ने कहा कि, “मुझे पता है कि केएस भारत को टेस्ट टीम के लिए ग्रूम किया जा रहा है. पर मेरे अनुसार ईशान किशन पंत की भारतीय टेस्ट में अच्छा विकल्प हैं. किशन रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और तेज शतक भी लगाया है। हम पंत की वजह से टेस्ट में मैच जीत रहे थे क्योंकि वह तेजी से रन बनाते हुए मैच विनिंग पारियां खेल रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि, पंत की उस तेज-तर्रार पारी से विरोधी टीम पर प्रेशर बढ़ता था और गेंदबाजों को 20 विकेट लेने का समय भी मिलता था। किशन ने भारत ए के लिए रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह कुछ वर्षों से घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं और वहां अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, पंत के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन उनकी जगह ले सकते हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी लगाया है। ऐसे में वह भी टीम में पंत की जगह ले सकते हैं। ईशान किशन ने अबतक भारत के लिए 10 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 53 की औसत से 477 रन बनाए हैं।

Advertisement