‘कोहली को पछतावा हुआ होगा, लेकिन वक्त जख्म भर देगा’- विराट को लेकर सब करीम का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कोहली को पछतावा हुआ होगा, लेकिन वक्त जख्म भर देगा’- विराट को लेकर सब करीम का बयान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिले हार के बाद विराट ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ दी थी।

Virat Kohli & Saba Karim
Virat Kohli & Saba Karim. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ महीने विवादों से भरे रहे हैं। कोहली, जो तीन महीने पहले सभी प्रारूपों में टीम का नेतृत्व कर रहे थे, अब वह कप्तानी से बाहर हो गए हैं। जहां रोहित शर्मा ने सफेद गेंद वाली टीमों की कमान संभाली है, वहीं वह टेस्ट कप्तान बनने में भी सबसे आगे हैं। अब, कोहली के लिए सबसे बड़ी चुनौती बल्लेबाज के लिए उसी ऊर्जा को बनाए रखना होगा जब वह कप्तान की भूमिका में नहीं होंगे।

इस मामले पर बोलते हुए, पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम ने कहा कि कोहली को अब टीम में आरामदायक माहौल बनाए रखने के लिए रोहित और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ तालमेल बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। विशेष रूप से, वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में रोहित और कोहली कप्तानी में बदलाव के बाद पहली बार एक साथ खेलते हुए दिखेंगे।

विराट कोहली को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे- सबा करीम

खेलनीति पॉडकास्ट में पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा, “विराट कोहली को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। उन्हें कुछ पछतावा हो रहा होगा, मुझे यकीन है, लेकिन समय सारे घावों को भर देता है। मुझे लगता है कि विराट इससे निपटने के लिए काफी अनुभवी और परिपक्व हैं। हमें इसे जल्द ही धरातल पर देखना चाहिए।”

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की अफवाहें पिछले कुछ सालों से चल रही हैं। जहां कोहली कई बार अफवाहों को खारिज कर चुके हैं, वहीं कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों के बीच कुछ अनबन है। इसको लेकर करीम ने कहा कि, “कप्तान होने के नाते रोहित शर्मा को एक अतिरिक्त कदम उठाना होगा। उन्हें और राहुल द्रविड़ को कोहली को यह समझाना होगा कि वो किस विचार प्रक्रिया और संस्कृति को लाना चाहते हैं।”

सबा करीम ने आगे कहा, “वो इस बारे में विराट कोहली से इनपुट मांग सकते हैं। दिन के अंत में, कोहली और रोहित दोनों को बड़ी तस्वीर देखने और टीम के अंतिम लक्ष्यों के बारे में सोचने की जरूरत है। यदि दोनों खिलाड़ी एक ही मत पर हों, तो चीजें बहुत आसान हो जाएंगी। अगर उनके बीच कोई समस्या आती है, तो ड्रेसिंग रूम का माहौल जल्दी खराब हो जाएगा। इसलिए दोनों का एक साथ काम करना बेहद जरूरी है।”

close whatsapp