पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से इस बड़े खिलाड़ी को किया बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से इस बड़े खिलाड़ी को किया बाहर

18 अक्टूबर से शुरू होंगे टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले।

Saba Karim. (Photo Source: Twitter)
Saba Karim. (Photo Source: Twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने के लिए तैयार है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, कई क्रिकेट विशेषज्ञ भारतीय टीम को लेकर अपनी राय साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय विकेटकीपर और एक समय राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके सबा करीम ने भी आने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है।

इंडिया न्यूज के साथ बातचीत करते हुए सबा करीम ने कहा कि “हम खिलाड़ियों का चयन फॉर्मेट के आधार पर करते हैं। हमें उन खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लिया था।”

फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को सबा करीम की टीम में जगह नहीं

सबा करीम ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और दीपक चाहर को तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया है। सबा करीम ने अपने चयन को लेकर कहा कि, “मुझे लगता है कि यहां आपको अनुभव की जरूरत पड़ेगी। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर मेरे तीन तीन तेज गेंदबाज होंगे। अगर भारतीय टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत महसूस होती है तो टीम में टी नटराजन को भी शामिल किया जा सकता है।”

वहीं, स्पिनर की बात करें तो सबा करीम ने सबको चौंकाते हुए अनुभवी युजवेंद्र चहल से पहले राहुल चहर को अपनी टीम में जगह दी है। उन्होंने कहा कि “मैंने राहुल चाहर और युजवेंद्र चहल में एक को टीम में जगह दी है। मेरे हिसाब से राहुल चाहर टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं। उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग भी काफी अच्छी है। अगर वाशिंगटन सुंदर फिट नहीं होते हैं तो चयनकर्ता वरुण चक्रवर्ती के बारे में सोच सकते हैं।”

सबा करीम की टी-20 वर्ल्ड कप टीम:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार

close whatsapp