जब बेटे के डेब्यू पर सचिन तेंदुलकर की आंखो से छलके थे आंसू, इयान बिशप ने किया बड़ा खुलासा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने 18 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
अद्यतन - अप्रैल 19, 2023 12:32 अपराह्न
क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल लीग की टीम मुंबई इंडियंस से साल 2021 से जुड़े हुए थे। लेकिन लंबे समय के इंतजार के बाद अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में डेब्यू का मौका मिला।
अपने बेटे के करियर को फलता-फुलता देख हर पिता को काफी ज्यादा खुशी होती है। और ठीक वैसा ही मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ। हाल ही में क्रिकेट कमेंटेटर इयान बिशप ने खुलासा किया कि अर्जुन के डेब्यू के वक्त उनके पिता सचिन तेंदुलकर की आंखो में आंसू थे।
अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू को लेकर इयान बिशप ने किया बड़ा खुलासा
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को वापस से टीम में शामिल किया था। लेकिन पिछले दो सीजन से अर्जुन डगआउट में बैठे हुए ही नजर आए थे। इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर में 17 रन दिए थे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल पहला विकेट भी ले लिया है।
अर्जुन तेंदुलकर ने हैदराबाद के खिलाफ 2.5 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर अपने बेटे के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच इयान बिशप ने अर्जुन के डेब्यू को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए बताया, ‘फ्लोर मैनेजर सचिन तेंदुलकर से बात कर रहे थे मैं उनका नाम नहीं लूंगा।’
‘लेकिन वह इस बात से खुश थे कि अर्जुन अब आईपीएल खेल रहे हैं। जिसके बाद सचिन की आंखो में आंसू थे। जिसके बाद उन्होंने कहा, आपको पता है कि मैंने आईपीएल में पहली बार गेंदबाजी कब की थी। मेरे पहले ओवर में पांच रन आए थे और अर्जुन के पहले ओवर में भी 5 रन आए।’
रवि शास्त्री जो इयान बिशप के साथ कमेंट्री कर रहे थे, उन्होंने कहा, ‘जब भी अर्जुन को गेंद मिलेगी वह (सचिन तेंदुलकर) थोड़े तनाव में रहेंगे। वह अपनी कुछ पारियों को भूल जाएंगे लेकिन एक ओवर नहीं भूलेंगे। वह हर एक ओवर को याद रखेंगे।’