WTC के फाइनल में बुमराह क्यों नहीं ले पाए थे विकेट, सचिन ने बताई बड़ी वजह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।

Advertisement

Sachin Tendulkar and Jasprit Bumrah. (Photo Source: Getty Images)

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े तेज गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं। अपनी गेंदबाजी कौशल और क्षमता की वजह से भारतीय क्रिकेट में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। बुमराह इस समय भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को अक्सर नेतृत्व करते हुए नजर आते हैं और इसी वजह से उन्होंने हर फॉर्मेट में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की है।

Advertisement
Advertisement

हर क्रिकेटर की तरह बुमराह भी कई बार ऐसी परिस्थिति में नजर आए हैं जहां उनको भी काफी दवाब में देखा गया है। अगर कोई साधारण गेंदबाज दो मैचों में विकेट ना ले तो ये एक सामान्य बात हो सकती है लेकिन बुमराह जैसे उच्च दर्जे के गेंदबाज के लिए ये एक अपवाद होगा। हाल ही में बुमराह तीन पारियों में विकेट नहीं ले पाने के बाद सवालों के घेरे में आ गए थे, जिसमें से एक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच भी शामिल था लेकिन वो पारियां महज एक अपवाद थीं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खतरनाक दिख रहे हैं बुमराह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से लेकर अब तक बुमराह ने लंबा सफर तय किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया था, लेकिन आज वहीं जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दो मैचों में 12 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं।

बुमराह के प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक बयान दिया है और कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले बुमराह के पास लंबे स्पेल डालने का अभ्यास नहीं था और यही कारण था कि वो उस मैच में विकेट नहीं ले पाए थे।

अधिक गेंदबाजी के साथ बुमराह और बेहतर होते चले जाएंगे: सचिन

क्रिकफिट से इंटरव्यू के दौरान सचिन ने कहा कि “मुझे लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले बुमराह के पास लंबे स्पेल डालने का अभ्यास नहीं था। वो उस तरह के गेंदबाज हैं कि जितना वो गेंदबाजी करेंगे. वो उतने ही अच्छे होते चले जाएंगे। बुमराह एक चतुर गेंदबाज हैं और वो काफी सोच समझकर गेंदबाजी करते हैं जिसकी झलक हमें कल के मैच में देखने को मिली थी जब उन्होंने लगातार बाउंसर डालकर ओली रॉबिंसन को परेशान करने के बाद एक धीमी गति के गेंद से उन्हें आउट कर दिया।”

बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच में की थी शानदार गेंदबाजी

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, इस टेस्ट मैच की पहले पारी में वो विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों पर दवाब बनाने में कामयाब रहे थे। दूसरी पारी में बुमराह अधिक खतरनाक बनकर सामने आए और पहली गेंद से ही बल्लेबाजों को नचाना शुरू कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए।

Advertisement