आखिर क्यों था मुथैया मुरलीधरन को वीरेन्द्र सहवाग का खौफ? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर क्यों था मुथैया मुरलीधरन को वीरेन्द्र सहवाग का खौफ?

मुथैया मुरलीधरन ने सचिन और लारा को लेकर भी बयान दिया है।

Image Credit-Getty Images
Image Credit-Getty Images

श्रीलंका टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटने टेकने को मजबूर हो जाते थे, लेकिन अब मुथैया मुरलीधरन ने एक बड़ा खुलासा किया है। जहां ये खुलासा टीम इंडिया पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग से जुड़ा है, जो आपको काफी हैरान कर देगा।

मुथैया मुरलीधरन ने सहवाग को लेकर क्या कहा?

अपने समय में मुथैया मुरलीधरन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन फिरकी का ये फनकार वीरेन्द्र सहवाग के आगे बेबस हो जाता था। जी हां, इस लेकर मुरलीधरन ने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसकी चर्चा अब हर कोई कर रहा है।

*वीरेन्द्र सहवाग को गेंदबाजी करने में लगता था काफी डर- मुथैया मुरलीधरन।
*मुरलीधरन के मुताबिक सहवाग की तुलना में सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना था आसान।
*बिना डरे हर गेंदबाज को आसानी से खेलते थे सहवाग- मुथैया।
*सहवाग के लिए हमेशा से हमारी फील्डिंग होती थी सबसे अलग- मुथैया मुरलीधरन।

सचिन तेंदुलकर और लारा पर भी बोले मुथैया मुरलीधरन

मुथैया मुरलीधरन की गेंदबाजी का अंदाज सबसे अलग था, हर बल्लेबाज उनकी फिरकी का शिकार हो जाता था। अपने देश के लिए खेलते हुए मुरलीधरन के खाते में टेस्ट फॉर्मेट में 800 के करीब विकेट हैं, जो इस गेंदबाज को एक महान दर्जा देता है। वहीं ESPNCricinfo के साथ बातचीत में मुरलीधरन ने अपने दिनों को याद करते हुए सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को लेकर खुलकर बात की।

*सहवाग के साथ-साथ ब्रायन लारा को गेंद डालने में होती थी परेशानी- मुथैया।
*हर गेंद पर तेजी से प्रहार करते थे लारा- मुथैया मुरलीधरन।
*सचिन तेंदुलकर हमेशा मेरे सामने विकेट बचाकर खेलते थे- मुरलीधरन।
*इस स्पिन गेंदबाज के मुताबिक सचिन को आउट करना मुश्किल था।

अभी किस टीम के साथ जुड़े हुए हैं मुरलीधरन

फिलहाल ये स्पिन गेंदबाज अपनी सेवा सनराइजर्स हैदराबाद टीम को दे रहा है, जहां मुरली एक कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

close whatsapp