ISPL T10 2024: पैरा क्रिकेटर आमिर लोन के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए महान Sachin Tendulkar 

ISPL T10 के पहले सीजन की ओपनिंग सीजन में नजर आए हैं सचिन तेंदुलकर

Advertisement

Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक जैस्चर ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि सचिन का यह जैस्चर क्रिकेट फैंस को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL T10) में देखने को मिला है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि आईएसपीएल टी10 के पहले सीजन की ओपनिंग सेरेमनी बुधवार 6 मार्च को दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में हुई। इस सेरेमनी में महान सचिन तेंदुलकर पैरा क्रिकेटर आमिर लोन के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच अमिताभ बच्चन की माझी मुंबई और अक्षय कुमार की श्रीनगर के वीर के बीच खेला गया था।

यहां देखें सचिन तेंदुलकर की ये वीडियो

 

दूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर के इस जैस्चर की तारीफ पूरी क्रिकेट बिरादरी कर रही है। तो वहीं सचिन के अलावा पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, बिग बाॅस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी भी लीग का हिस्सा हैं। साथ ही इरफान ने सचिन के इस जैस्चर की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी की है।

जाने कौन हैं आमिर लोन

बता दें कि 8 साल की उम्र आमिर लोन की एक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए थे। हालांकि, फिर भी कश्मीर के बिजबेहरा में जन्मे इस खिलाड़ी ने उम्मीद नहीं खोई और क्रिकेट के प्रति अपना प्यार जारी रखा।

उन्हें अपने परिवार से भी भरपूर समर्थन मिला। लोन को अपने माता-पिता और अपने गांव की सेना इकाई की बदौलत समय पर इलाज मिला, जिसके बाद ना सिर्फ उनकी जान बची, बल्कि उन्होंने अपने पैशन को भी फाॅलो किया।

हाथ खोने के बाद उन्होंने पैरे से गेंद फेंकने की कला को विकसित किया, तो वहीं अपने गर्दन और कंधे की मदद से उन्होंने बल्ला का संभालना सीखा और लगातार क्रिकेट खेलने लगे। आमिर उन तमाम लोगों के लिए मिसाल है, जो सोचते हैं कि अगर आप अपंग है तो कुछ नहीं कर सकते।

Advertisement