अभी भी श्रीसंत को ही सबसे बड़ा गेंदबाज मानते हैं सचिन तेंदुलकर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभी भी श्रीसंत को ही सबसे बड़ा गेंदबाज मानते हैं सचिन तेंदुलकर!

2011 वर्ल्ड कप में दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे।

S. Sreesanth and Sachin Tendulkar (Photo Source: Getty Images)
S. Sreesanth and Sachin Tendulkar (Photo Source: Getty Images)

भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है। संन्यास के एलान के बाद से भारतीय गेंदबाज लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके इस घोषणा के बाद से क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज उन्हे लगातार बधाई दे रहे हैं, और इस लिस्ट में अब क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम जुड़ चुका है।

2011 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर और एस श्रीसंत भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने इस पोस्ट में श्रीसंत ने काफी कुछ लिखा है। सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, “हमेशा आपको बहुत सारे स्किल वाले एक प्रतिभाशाली गेंदबाज के रूप में रेट किया। कई वर्षों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एस. श्रीसंत को बधाई। आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।”

यहां देखिए सचिन तेंदुलकर का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

बता दें कि, आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था। लेकिन साल 2020 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था। इसके बाद श्रीसंत केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करने में कामयाब रहे थे और इस सीजन वह अपने राज्य के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे।

हाल ही में, श्रीसंत ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराया था। हालांकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस अनुभवी गेंदबाज को साइन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।

कुछ ऐसा रहा श्रीसंत का क्रिकेट करियर

एस. श्रीसंत 2007 के टी-20 एवं 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का शानदार कैच लपका था, जो आज भी भारतीय फैंस को याद है। श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है, इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट में क्रमशः 87, 75 और सात विकेट लिए हैं।

close whatsapp