'मेरे खिलाफ उन्होंने 10 ओवरों तक एक भी शॉर्ट नहीं खेला'- सकलैन मुश्ताक ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा मजेदार किस्सा किया शेयर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरे खिलाफ उन्होंने 10 ओवरों तक एक भी शॉर्ट नहीं खेला’- सकलैन मुश्ताक ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा मजेदार किस्सा किया शेयर

सकलैन मुश्ताक ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने मेरे खिलाफ 10 ओवरों तक एक भी शॉर्ट नहीं खेला था।

Saqlain Mushtaq and sachin tendulkar (photo source :twitter)
Saqlain Mushtaq and sachin tendulkar (photo source :twitter)

क्रिकेट इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हर मुकाबला काफी रोमांचक रहा है। फिर चाहे मुल्तान में वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक से लेकर शारजहां में जावेद मियांदाद द्वारा लगाए गए छक्के हो या फिर बीते साल विराट कोहली द्वारा खेले गए 82 रनों की पारी हो। भारत-पाकिस्तान मुकाबला अक्सर सुर्खियों में रहता है।

वहीं अब हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से उनके खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी की थी और किस तरह से उन्होंने मास्टर ब्लास्टर को आउट कर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।

मेरे खिलाफ 10 ओवरों तक सचिन तेंदुलकर ने एक भी शॉर्ट नहीं खेला था- एक सकलैन मुश्ताक

दरअसल सकलैन मुश्ताक ने साल 1999 में चेन्नई में खेले गए भारत और पाकिस्तान टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच चेन्नई टेस्ट मैच से बेहतर कोई भी मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में अब तक नहीं हुआ है। इसे नंबर वन टेस्ट मैच करार दिया गया था।

सकलैन मुश्ताक ने कहा कि, दरअसल जब मैंने पहली पारी में सचिन तेंदुलकर को पहली या दूसरी ही गेंद पर आउट कर दिया था। तब दूसरी पारी में जब वह खेलने आए तो उन्होंने मेरे खिलाफ 10 ओवरों तक एक भी शॉर्ट नहीं खेला था। उन्होंने मेरी सभी गेंदों को फिर पूरे ध्यान से पढ़ा और 10-12 ओवरों के बाद उन्होंने स्मैश करना शुरू कर दिया। इसके बाद मैं वसीम अकरम के पास गया।

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने तब वसीम अकरम से कहा कि मुझे गेंदबाजी से हटा दो क्योंकि सचिन मेरे गेंद को अच्छी तरह से पढ़ रहे हैं। तब अकरम ने मुझसे कहा कि आप चाहें जिस तरह से बॉलिंग करें, लेकिन आप ही गेंदबाजी करेंगे क्योंकि मुझे किसी और पर भरोसा नहीं है। अगर यह मैच पाकिस्तान जीतेगा तो आपकी वजह से ही जीतेगा। मैंने उस मैच में अच्छी गेंदबाजी की और आज भी इसके लिए मैं वसीम अकरम को श्रेय देता हूं।

close whatsapp