सचिन तेंदुलकर हुए 45 के, जाने 24 तारीख उनके जीवन मे कितना महत्व रखता है
अद्यतन - Apr 24, 2018 11:54 am

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है सचिन तेंदुलकर आज 45 साल के हो गए हैं. लेकिन आज का दिन सचिन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि 24 तारीख सचिन के जिंदगी में कई अहम भूमिका निभा चुका है. सचिन तेंदुलकर 16 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखे थे और 24 साल तक क्रिकेट की दुनिया में कई कीर्तिमान हासिल भी किए हैं.
सचिन तेंदुलकर 1989 से साल 2013 तक क्रिकेट की दुनिया में छाए रहे और पूरे 24 साल सचिन तेंदुलकर ने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सचिन की जिंदगी में 24 तारीख का महत्व बहुत है. और आज हम आपको सचिन के जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी में 24 तारीख के महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं.
सचिन की जिंदगी में 24 तारीख का महत्व:
24 अप्रैल 1973 सचिन का जन्म:

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के शिवाजी पार्क के रानाडे रोड़ के निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था. उस वक्त सचिन का वजन लगभग 3 किलो था.
24 फरवरी 1988 को सचिन सुर्खियों में आए:

इस दिन सचिन तेंदुलकर अपने दोस्त विनोद कांबली के साथ हैरिश सील्ड के सेमीफाइनल में 664 रनों धमाकेदार नाबाद साझेदारी की. जिसमे सचिन ने 326 और कांबली ने 349 रन पर नाबाद रहे. उस वक्त सचिन की उम्र 14 और विनोद कांबली की उम्र 16 साल थी. और इस साझेदारी के बाद सचिन सुर्खियों में आ गए थे.
24 नवंबर 1989 टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक:

इसी दिन सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में अपने टेस्ट करियर में अर्धशतक जड़ा था. और यह कारनामा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किया था जिसमें उन्होंने 59 रनों की पारी खेली थी.
24 मई 1995 में की शादी:

सचिन तेंदुलकर 24 मई 1995 को शादी की. सचिन ने गुजराती उद्योगपति और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता एनाबेल मेहता की बेटी अंजली से शादी रचाई अंजलि से सचिन 6 साल छोटे हैं.
24 सितंबर 1999 को सचिन के बेटे का जन्म:

24 सितंबर 1999 के दिन ही सचिन तेंदुलकर के बेटे का जन्म हुआ था. सचिन के बेटे का जन्म मुंबई में हुआ था और सचिन ने अपने बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर रखा. अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. अर्जुन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी भी है.
24 फरवरी 2010 में 200 रनो की शानदार पारी:

सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. जिसे देख हर कोई हैरान सा रह गया. सचिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रनों की नाबाद पारी खेलकर कीर्तिमान हासिल किया.