मोहम्मद कैफ के बेटे की बल्लेबाजी से प्रभावित हो सचिन ने इस तरह दी "शाबाशी" - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद कैफ के बेटे की बल्लेबाजी से प्रभावित हो सचिन ने इस तरह दी “शाबाशी”

Mohammad Kaif (Photo by Santosh Harhare/Hindustan Times via Getty Images)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जब बल्लेबाजी करते थे तब पूरी दुनियाँ में बड़े से लेकर बच्चे-बच्चे तक उनकी बल्लेबाजी के दीवाने थे.सचिन की बल्लेबाजी देखकर हर बच्चा उनकी तरह ही खलेने के बारें में सोचता था.लेकिन आज एक ऐसा वाक्या देखने को मिला है जिसमे खुद सचिन ने उस बच्चें की तारीफ करते हुए उसका विडियो अपने सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम अकाउंट में न शिर्फ़ शेयर किया बल्कि शाबाशी भी दे डाली.

ये बच्चा भारत के पूर्व खिलाडी मोहम्मद कैफ का बेटा है. जिसके शॉट्स लगाने के अंदाज से सचिन काफी प्रभावित हुए.विडियो में सचिन गेंदबाजी करा रहे है और जूनियर कैफ ने कवर पर शानदार शॉट मारी जिसको देख सचिन खुद को ट्वीट करने से नहीं रोक पायें. और ट्वीट करते हुए लिखा- ” जूनियर कैफ़ शानदार और खूबसूरती से गेंद पर प्रहार करते हुए,  शाबाश,  ऐसे ही खेलते रहो।”

जूनियर कैफ जिस गेंद पर प्रहार कर रहे हैं वो मशहूर गेमिंग डेस्टिनेशन स्मैश बताया जा रहा है जिसमे वो गेंदों का सामना कर रहे हैं ।इसके बाद से यह विडियो वायरल हो रहा है जिसे 1900 बार रीट्वीट किया जा चुका है और 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे ट्विटर पर लाइक किया है.

वहीं दूसरी ओर मोहम्मद कैफ ने अपने बेटे की ओर से सचिन को जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा-मुझे हमेशा नेट्स के दौरान बल्लेबाजी करते हुए ‘सचिन पाजी’ आपकी लेग स्पिन, ऑफ स्पिन गेंदों का सामना करने में परेशानी होती थी, लेकिन मेरे बेटे कबीर ने आपकी तरह गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेला है”

बाकी सभी क्रिकेटरो की तरह कैफ भी अपने बेटे के क्रिकेट को लेकर हमेशा जागरूक रहते है और उनके तमाम फोटो व विडियो वो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स में अक्सर शेयर करा करते हैं हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के साथ शतरंज खेलते हुए फोटो शेयर की थी.ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं की बाप के नक़्शे कदम पर चलते हुए बेटा भी शायद आने वाले समय में टीम इंडिया में खेलते हुए दिखाई दे,हालांकि इसमें अभी काफी वक़्त है.

close whatsapp