सचिन तेंदुलकर के फैंस को एक और तोहफा, जारी किया डिजिटल गेम
अद्यतन - दिसम्बर 8, 2017 11:50 पूर्वाह्न

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है. सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को एक डिजिटल गेम लॉन्च किया है. उस गेम में सचिन तेंदुलकर खुद भूमिका अदा कर रहे हैं. सचिन के इस डिजिटल गेम में उनके जिंदगी के सफर का अनुभव उनके फैन्स करेंगे.
इस डिजिटल गेम को गेमिंग कंपनी जेटसिंथेयस और डिजीटल एंटरटेनमेंट ने तैयार किया है. वही इस गेम का नाम ‘सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस’ है. सचिन तेंदुलकर ने गेम लॉन्च के दौरान बताया इस गेम का मकसद अपने सभी फैंस को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ लाना है ताकि वो मेरी जिंदगी का सफर महसूस कर सके. साथ ही सचिन ने अपने बचपन के बारे में बताया कि वह अपने खाली समय में पार्लर में जाकर वीडियो गेम खेला करते थे.
सचिन तेंदुलकर ये भी बताते हैं की वो अपने क्रिकेट करियर के दौर में भी जब भारत के लिए खेलते थे और साल 2003 में वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका में था तो अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ पार्लर में जाकर वीडियो गेम भी खेला करता था. और अब मैं घर में भी गेम खेला करता हूं खासकर अपने बेटे के साथ मुझे गेम खेलना बहुत ही अच्छा लगता है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में होती है. सचिन तेंदुलकर 23 दिसंबर 2012 को क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. और इस डिजिटल गेम से पहले सचिन तेंदुलकर पर एक फिल्म भी बनी है. जिसका नाम ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ है. और इस फिल्म का टीजर भी काफी रोमांचक था. इस फ़िल्म में सचिन खुद अपने जिंदगी की हर दौर की कहानी बताते नजर आ रहे हैं. सचिन के फैंस ने भी इस फिल्म को काफी पसंद किया.