मांकडिंग विवाद पर अब आया क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान

नॉन-स्ट्राइकर एंड रन आउट को लेकर सचिन तेंदुलकर दीप्ति शर्मा का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement

Sachin Tendulkar. (Photo Source: IPL/BCCI)

क्रिकेट के गलियारों में इन दिनों नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। क्रिकेट को खेलने और समझने वाले, दोनों ही इस तीखी बहस में अपनी-अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस कड़ी में नया नाम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जुड़ा है।

Advertisement
Advertisement

नॉन-स्ट्राइकर एंड रन आउट करना क्या ‘क्रिकेट भावना’ के खिलाफ है? इस पर चल रही बहस पर अपनी राय देते हुए सचिन ने कहा है कि किसी खिलाड़ी को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आउट करना ‘मांकडिंग’ या इसके अंतर्गत बने नियम में आता है।

सचिन तेंदुलकर ने कही ये बड़ी बात

स्पोर्टस्टार को दिए अपने इंटरव्यू में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि “यह अब एक नियम है। यदि कोई खिलाड़ी क्रीज के अंदर नहीं रहता है या क्रीज पर नहीं रहता है, तो बल्लेबाज को रन आउट दिया जाता है, है ना? जैसे वह स्टंप की ओर जाने वाली गेंद को रोकता है, तो वह LBW आउट दिया जाता है। इसलिए ICC ने यह नियम पेश किया है कि यदि आप क्रीज से बाहर हैं (गेंद फेंकने से पहले), तो आप रन आउट हो जाते हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में भारत और इंग्लैंड महिलाओं के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान भारत की दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन को गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ने पर रन आउट कर दिया था। इस रन आउट को लेकर बहस लगभग एक महीने से जारी है, जिसमें अब ताजा नाम भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का भी नाम जुड़ गया हैं।

सचिन तेंदुलकर के बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह इंग्लैंड की डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने के अपने फैसले पर दीप्ति शर्मा का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस रन आउट की बदौलत ही भारतीय महिला टीम जीत के साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को एक यादगार विदाई देने में सफल रही थी, जिन्होंने इस मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Advertisement