सचिन और विनोद कांबली की दूरी मिटी, सचिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की कांबली के साथ सेल्फी

Advertisement

Sachin Tendulkar with his ‘friends for life’. (Photo Source: Instagram)

भारत के पूर्व मास्टर-ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारत के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली के बीच की दूरी अब खत्म हो गई है. सचिन ने शेयर की विनोद कांबली के साथ सेल्फी की तस्वीर. सचिन और विनोद कांबली के बीच दूरी उस वक्त आए जब विनोद कांबली एक टीवी इंटरव्यू में सचिन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement
Advertisement

जिसमें कांबली ने कहा था सचिन ने अपने दोस्तों के खराब समय में उनका साथ नहीं दिया. जिसके बाद सचिन भी उनके इस बयान से काफी दुखी थे. जिसकी वजह से सचिन तेंदुलकर ने अपने फेयरवेल स्पीच में विनोद कांबली का नाम तक नहीं लिया था.

लेकिन अब काफी दिनों से इन दोनों के बीच की जो दूरी थी वो खत्म हो गई है क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें सचिन अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ली है. जिसमे उनके कई दोस्तों के साथ साथ विनोद कांबली भी नजर आ रहे हैं वही इस तस्वीर में एक खास बात दिख रही है की सचिन के साथ विनोद कांबली भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सचिन के साथ विनोद कांबली के अलावा इस तस्वीर में  अजीत अगरकर अमोल मजूमदार और नीलेश कुलकर्णी भी नजर आ रहे है. इस पोस्ट में सचिन ने लिखा है (मेरे जिंदगी भर के दोस्त).
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखते हुए कहा है कि क्रिकेट की दुनिया में जो सबसे खास चीज मुझे मिली है वह है मेरी जिंदगी भर के दोस्त. इनके साथ खेल के मैदान में काफी अच्छा वक्त बिता और बाहरी जिंदगी में भी हम लोग एक साथ रहकर कभी बोर नहीं हुए. सबसे खास बात यह रही सचिन के पोस्ट को कुछ घंटों में ही लाखों लोगों ने देखा और लाइक भी किया है.
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली बचपन के दोस्त हैं दोनों ने एक ही गुरु से क्रिकेट सीखा और करियर की शुरुआत भी एक साथ की थी. लेकिन विनोद कांबली का बल्ला ज्यादा दिन तक उनका साथ नहीं दे सका. लेकिन सचिन तेंदुलकर लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए भारत के महान खिलाड़ी बन गए.

Advertisement