केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के लिए एक चट्टान की तरह हैं: सचिन तेंदुलकर

न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर इस टी-20 वर्ल्ड कप में जीत का खाता खोला था।

Advertisement

Sachin Tendulkar and Kane Williamson. (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए केन विलियमसन की प्रशंसा की है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम अपना पहला पहला मुकाबला हारकर इस मैच को खेलने के लिए पहुंचे थे इस लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना काफी महत्वपूर्ण था।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच तेंदुलकर ने कीवी टीम की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि जिस तरह से उनके गेंदबाजों ने भारतीय टीम के ऊपर दबाव बनाया और बड़े शॉट खेलने के लिए मजबूर किया, वह काफी शानदार था। अपने फेसबुक वीडियो में तेंदुलकर ने कहा कि, “कुल मिलाकर मुझे ये लगा कि भारत एक कैचिंग मैच खेल रहा है। क्योंकि न्यूजीलैंड ने जिस तरह से मैच पर अपना दबदबा बनाया, वह भारत के बल्लेबाजों के लिए कठिन समय था और इसी वजह से वह बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए मजबूर हुए।”

उन्होंने आगे कहा, “लक्ष्य का पीछा करते समय डैरेल मिचल और केन विलियमसन की महत्वपूर्ण साझेदारी ने न्यूजीलैंड के लिए जीत सुनिश्चित कर दी। विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के लिए चट्टान की तरह हैं अगर वह मैदान पर होते हैं तो खेल को अच्छी तरह से चलाते हैं।”

सचिन तेंदुलकर ने बताई टीम इंडिया की हार की वजह

तेंदुलकर ने अपने वीडियो में आगे यह भी कहा कि भारत के बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए जो भारत की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई। सचिन ने कहा, “पहली गेंद से विलियमसन की गेंदबाजी में बदलाव अच्छी थी। योजना अच्छी थी और पहले छह ओवरों में हम 35/2 थे और उन 35 रनों में से 20 रन पहले पांच ओवरों में आए। 6 से 10वें ओवर तक हमने केवल 13 रन बनाए इसलिए मेरे हिसाब से यह एक महत्वपूर्ण बिंदु था, जहां हम रन बनाने से चूक गए। वो आसान सिंगल उपलब्ध नहीं थे और इसी वजह से हमारे बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने के लिए मजबूर हुए।”

Advertisement