अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को सम्मानित करेंगे सचिन तेंदुलकर, जय शाह ने की पुष्टि

सचिन तेंदुलकर के साथ बोर्ड के अन्य कई मेंबर भी अंडर 19 महिला टीम का सम्मान करेंगे।

Advertisement

Sachin Tendulkar and Team India (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेकेट्ररी जय शाह ने सोमवार 30 जनवरी को ये सूचना दी है कि भारत रत्न और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आईसीसी अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को सम्मानित करेंगे।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि पहली बार आयोजित अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए 29 जनवरी को हुए फाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर अपना नाम किया था। तो वहीं अब साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने वाली युवा टीम का दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में सम्मान करेंगे।

बता दें कि ये सम्मान समारोह भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरा टी-20 मैच वाले वेन्यू यानी की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जहां सचिन तेंदुलकर के अलावा बीसीसीआई के आला अधिकारी भी इस सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।

जय शाह ने दी जानकारी

बता दें कि इस बाबत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेकेट्ररी जय शाह ने जानकारी दी है। उन्होंने 30 जनवरी को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं, भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 बजे अंडर 19 टीम का सम्मान करेंगे। युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे।

फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को चटाई थी धूल

बता दें कि साउथ अफ्रीका के सेनवस पार्क में हुए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शेफाली वर्मा के इस फैसले को गेंदबाजों ने एक दम सही कर दिखाया। बता दें कि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 रनों पर ऑलआउट हो गई।

तो वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में तीतासा संधू, अर्चना देवी और प्रशवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिया। इसके अलावा मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद बल्लेबाजी में भारत ने 3 विकेट खोकर इस टारगेट का 14 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया था।

Advertisement