सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली को उनके जन्मदिन की बधाई इस गाने के साथ दी

Advertisement

Sachin Tendulkar & Vinod Kambli. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट में आज उस खिलाड़ी का जन्मदिन है जिसे एक समय सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा खिलाड़ी आने वाले समय का माना जाता था और वो कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर के साथ बचपन से क्रिकेट खेलने वाले विनोद कांबली का जिनका क्रिकेट करियर काफी लम्बा तो नहीं रहा लेकिन उन्होंने सुर्खियाँ काफी बटोरी.

Advertisement
Advertisement

सचिन ने ट्विट कर दी बधाई

पिछले काफी समय से हम सबके बीच ऐसी खबरे आती रही है कि काम्बली और सचिन के बीच अब पहले जैसे रिश्ते नहीं रहे लेकिन सचिन तेंदुलकर ने आज अपने ट्विट से इन सभी बातों को झूठा करार दे दिया. सचिन ने काम्बली को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने ट्विट में लिखा कि “तुम जियों हजारों साल और साल के दिन हो हजार. आपको जन्म दिन की बहुत शुभकामनाएं.” सचिन ने अपने इस ट्विट के साथ काम्बली और अपनी एक बचपन की फोटो भी शेयर की है.

यहाँ पर देखिये सचिन का ट्विट

कांबली ने लगाएं थे आरोप

विनोद कांबली ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सचिन पर आरोप लागतें हुए कहा था कि “सचिन ने उनके बुरे वक्त में साथ नहीं दिया था.” लेकिन पिछले साल कांबली और सचिन ने गले मिलकर अपनी इस दोस्ती में किसी भी तरह की कड़वाहट से इनकार किया था.

अब दे रहे कोचिंग

विनोद कांबली अब क्रिकेट कोच की भूमिका निभा रहे है जिसके लिए भी उन्होंने सचिन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि “सचिन इस बात को जानते है कि मैं इस खेल से कितना प्यार करता हूँ और इसीलिए उन्होंने मुझसे कहा कि मैं कोचिंग देना क्यों नहीं शुरू कर देता हूँ और सचिन ने मुझे इस बात का रास्ता दिखाया जिसके बाद मै एकबार फिर से इस खेल से जुड़ गया हूँ.

 

Advertisement