सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर चौधरी के साथ हुआ बेरहम हादसा, निशाने पर बिहार पुलिस

जिस थाने का किया था सेलिब्रिटी बनकर कभी उद्घाटन, उसी थाने में उनकी पिटाई हुई।

Advertisement

Sudhir Chaudary. (Photo Source: Instagram)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर चौधरी के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस थाने में एक ड्यूटी अधिकारी द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है।

Advertisement
Advertisement

चौधरी को भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करते हुए क्रिकेट ग्राउंड में आसानी से तिरंगे के साथ देखा जा सकता हैं। वह तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं और खुद महान बल्लेबाज कई बार उनके लिए टिकट का प्रबंध किया करते हैं। उन्हें तेंदुलकर के प्रति गहन प्रेम के लिए दुनियाभर में लोकप्रियता मिली है।

खबरों की माने तो सुधीर चौधरी को बिहार पुलिस ने 20 जनवरी को मुजफ्फरपुर जिले में कथित तौर पर पीटा। दरअसल, सुधीर के चचेरे भाई किशन कुमार को बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिससे मिलने वह थाने गया हुआ था। लेकिन वह खुद ही पुलिस के निशाने पर आ गए, और सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस ने तेंदुलकर के प्रशंसक के साथ बदतमीजी भी की और पिटाई भी कर दी।

सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर चौधरी की हुई पिटाई

खबरों के अनुसार, बिहार पुलिस ने सुधीर को लातें मारी और गाली देकर थाने से भगा दिया गया। बता दें, सुधीर चौधरी की पिटाई उसी थाने में हुई जिस थाने का उद्घाटन उन्होंने कभी सेलिब्रिटी बनकर किया था।

सुधीर कुमार ने बताया, ‘जब हमें पता चला कि पुलिस ने मेरे भाई को हिरासत में ले लिया है, तो मैं मामले के बारे में पूछताछ करने के लिए वहां पहुंचा। जब मैं अपने भाई से बात कर रहा था, तब एक ड्यूटी अधिकारी आकर मेरे साथ दुर्व्यहार करने लगा और मुझे थाने से जाने के लिए कहा। इसके बाद भी उन्होंने मेरे और मेरे भाई के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।’

उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और शारीरिक हमले की शिकायत पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रामनरेश पासवान से की है। डीएसपी ने सुधीर को आश्वासन दिया है कि पुलिस मामले की उचित जांच करेंगे और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया, ‘मुजफ्फरपुर थाने में करीब दो साल पहले उन्हें इसी थाने के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। और उस समय, उन्होंने उनके साथ एक सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार किया था। यह बेहद निराशाजनक था कि उसी पुलिस थाने में न केवल उन्हें अपमानित किया गया, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। यह आम आदमी के प्रति पुलिस के खराब नजरिए को दर्शाता है।’

Advertisement