श्रीलंका के सुपर-4 में पहुंचने के बाद महेला जयवर्धने ने खींची बांग्लादेश टीम की टांग

बांग्लादेश टीम के निदेशक ने पहले कहा था कि श्रीलंका के पास कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है

Advertisement

Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images)

एशिया कप 2022 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक हाई इंटेंसिटी वाले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद श्रीलंका ने अपनी सबसे यादगार जीत हासिल की। ​​कप्तान दसुन शनाका और बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने एक दूसरे की टीम को लेकर बात की थी। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों टीमों के कोच और कप्तान ने एक दूसरे की गेंदबाजी को लेकर काफी कुछ कहा था।

Advertisement
Advertisement

मैच से पहले शनाका को लगा कि बांग्लादेश के पास उनके टीम में केवल दो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, महमूद ने इसका जवाब देते हुए कहा कि श्रीलंका में कोई नहीं है। इसी पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा, “ऐसा लगता है कि श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए क्लास और बल्लेबाजों को यह दिखाने का समय आ गया है कि वे मैदान पर कौन हैं।”

अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बाद, जयवर्धने ने एक और ट्वीट करके बांग्लादेश की टांग खींची। इस ट्वीट में उन्होंने श्रीलंका के विश्व स्तरीय प्रदर्शन के बारे में बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दबाव में इस मैच को जीतने के लिए शानदार वापसी। यह कहना सुरक्षित है कि यह विश्व स्तरीय प्रदर्शन था।”

यहां देखिए महेला जयवर्धने का वो ट्वीट

दबाव वाले मैच में श्रीलंका ने किया अच्छा प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट किया, जिसमें अफिफ हुसैन ने 22 में से 39 रन बनाए, जबकि मोसादेक हुसैन ने 9 गेंदों में 24 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। जवाब में, श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि इबादत हुसैन ने लगातार अंतराल पर तीन विकेट लिए। कुसल मेंडिस को चार बार जीवनदान मिला और इससे बांग्लादेश को कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

शनाका ने एक कप्तान की पारी खेली और उनकी 45 रन की पारी अंत में अहम साबित हुई। हालांकि, बांग्लादेश ने मेंडिस, शनाका और चमिका करुणारत्ने का बड़ा विकेट हासिल करने के बाद मैच में वापसी की थी। लेकिन  डेब्यू कर रहे असिता फर्नांडो ने दो चौके मारे और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की।

Advertisement