IPL 2023: उल्टा ट्राउजर पहनने पर बोले रिद्धिमान साहा, कहा- मुझे दवाई की जरूरत थी लेकिन….

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से मात दी।

Advertisement

KS Bharat and Wriddhiman Saha (Pic Source-Twitter)

रिद्धिमान साहा इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में काफी अच्छे फॉर्म में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से मात दी। इस जबरदस्त मुकाबले में रिद्धिमान साहा ने गुजरात टाइटंस की ओर से 43 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

रिद्धिमान साहा ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 142 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। बता दें, इस मैच में शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 94* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इन दोनों की जबरदस्त बल्लेबाजी की वजह से गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई और इस मैच में उन्हें 56 रनों की करारी शिकस्त मिली।

हालांकि दूसरी पारी की शुरुआत में एक बहुत ही मजेदार चीज देखने को मिली। गुजरात टाइटंस चाहते थे कि वो रिद्धिमान साहा की जगह केएस भरत को सब्सीट्यूट विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल करें लेकिन अंपायर ने ऐसा करने से उन्हें मना कर दिया। इसी वजह से साहा को वापस भागकर मैदान पर आना पड़ा। हालांकि जब कैमरे की नजर गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज पर पड़ी तब ऐसा देखा गया कि रिद्धिमान साहा ने उल्टा ट्राउजर (Trouser) पहना हुआ है।

रिद्धिमान साहा ने किया बड़ा खुलासा

इसी को लेकर मुकाबले के बाद रिद्धिमान साहा ने बड़ा खुलासा किया। केएस भरत ने रिद्धिमान साहा को कहा कि, ‘मैंने अंपायर को बताया था कि आप अभ्यास कर रहे हैं लेकिन उन्होंने मुझे विकेटकीपिंग करने से मना कर दिया।’

इस पर रिद्धिमान साहा ने कहा कि, ‘मैं अपना खाना खा रहा था और फिजियो ने कहा कि मुझे अपनी दवाई लेना भी बहुत जरूरी है। और इसीलिए मुझे जल्दी ट्राउजर पहनना पड़ा। इसी वजह से मैंने ट्राउजर उल्टा पहन लिया। 2 ओवर के बाद मैंने वापसी की और उसके बाद आपने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका की बात की जाए तो इस समय गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर है। उन्होंने अभी तक 11 मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement