WPL 2023 में सायका इशाक की शानदार गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हैं सबा करीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023 में सायका इशाक की शानदार गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हैं सबा करीम

सायका इशाक ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

Saika Ishaque and Saba Karim (Image Source: BCCI/IPL)
Saika Ishaque and Saba Karim (Image Source: BCCI/IPL)

बंगाल की बायें-हाथ की स्पिनर सायका इशाक जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रही हैं। 27-वर्षीय स्पिनर ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक पांच मैचों में 12 विकेट लिए और इसके साथ ही वह जारी WPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं।

हालांकि, सायका इशाक ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में काफी परिपक्वता से गेंदबाजी कर रही है, और पावरप्ले में उनका प्रदर्शन अब तक काफी सराहनीय रहा।

इस बीच, भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम सायका इशाक की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हैं। 55-वर्षीय ने आगे कहा जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, स्पिनर की गेंदबाजी में काफी निखार आ रहा है।

मेग लैनिंग और सायका इशाक से बेहद प्रभावित है सबा करीम

सबा करीम ने हिन्दुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा: ‘मैंने WPL 2023 में अब तक कुछ युवा घरेलू प्रतिभाओं को देखा, जिनमें सायका इशाक बेहद प्रभावशाली रही हैं, वह बंगाल से हैं। एक बाएं हाथ की स्पिनर को इतनी जिम्मेदारी लेते हुए देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि सायका ने MI के सभी मैचों में पावरप्ले में गेंदबाजी की है, जो आसान काम नहीं है, और इस दौरान उसका कुछ शीर्ष विदेशी बल्लेबाजों के साथ दिलचस्प मुकाबला हुआ। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा है, एक बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में और एक क्रिकेटर के रूप में सायका इशाक का विकास देखना शानदार रहा है।’

सबा करीम ने आगे कहा वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग से बहुत प्रभावित है। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया है, खासकर एक विदेशी खिलाड़ी के लिए इस तरह की जिम्मेदारी लेना आसान नहीं है, बेहद शानदार है। जिस तरह उन्होंने गेंदबाजों को रोटेट किया और मैदान पर फैसले लिए, और कप्तान के रूप में खुद को संचालित किया बेहद सराहनीय है।

close whatsapp