‘रहने दे ये शो, कहीं लीगल नोटिस ना आ जाए’- सलमान बट ने कामरान अकमल मामले पर पीसीबी को लताड़ा 

आप किसी के विचारों को चुनौती नहीं दे सकते हैं- सलमान बट

Advertisement

PCB and Salman Butt (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में कथित रूप से आलोचना करने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को कानूनी नोटिस जारी किया था। और पीसीबी द्वारा ये किए जाने पर पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सलमान बट ने पीसीबी पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुए काफी कुछ कहा है। बट ने कहा पीसीबी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि क्या उन्हें अपने चैनल पर वीडियो बनाना बंद कर देना चाहिए।

इसके अलावा सलमान ने कहा कि पीसीबी एक मंच है अपनी राय साझा करने के लिए है। और ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है – खासकर जब किसी के पास पेशेवर क्रिकेट खेलने का पूर्व अनुभव हो। वहीं दूसरी तरफ रमीज राजा के नेतृत्व में पीसीबी किसी भी पूर्व खिलाड़ी या कर्मचारी द्वारा राष्ट्रीय टीम के खिलाफ कुछ भी बोलने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहता है।

सलमान बट का बड़ा बयान

हिंदुस्तान टाइम्स के एक कोट के अनुसार पूर्व क्रिकेटर ने कामरान अकमल मसले पर खुलकर अपनी बात रखी है। बट ने कहा इस शो को रहने दो? कहीं लीगल नोटिस ना आ जाए! तकनीकी पहलुओं के बारे में बात करना, अपनी राय देना और अपने अनुभव के आधार पर बोलना, विशेष रुप से इसे पूर्व खिलाड़ी बेहतर कर सकता है, न कि पाॅलिसी मेकर।

क्योंकि उनके पास कोई अनुभव नहीं होता। इसके अलावा सलमान ने कहा कि आप किसी के विचारों को चुनौती नहीं दे सकते हैं। आप अपनी व्याख्या और तर्क से लोगों को मना कर सकते हैं।

बता दें कि शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल सहित कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पहले ही बाबर आजम को टी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने के लिए कह चुके हैं। गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप 2022 में पहले दो मैचों में भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद शोएब अख्तर ने भी टीम की काफी आलोचना की थी।

लेकिन अब दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रकार की टिप्पणियों को लेकर पाकिस्तान बोर्ड काफी सख्त नजर आ रहा है। इस सब के बाद पीसीबी ने पाकिस्तान टीम पर टिप्पणी को लेकर संशोधन करने का फैसला किया। इस संशोधन के अनुसार अगर कोई पूर्व खिलाड़ी नेशनल टीम की आलोचना करता है तो पीसीबी को यह हक है कि उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

Advertisement