‘खराबी पिच में नहीं हमारे दिमाग में है’- रमीज राजा के बयान पर सलमान बट

रावलपिंडी टेस्ट मैच के दौरान पांच दिन में केवल 14 विकेट गिरे।

Advertisement

Salman Butt. (Photo Source: ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने अपने बल्लेबाजों पर पर्याप्त भरोसा नहीं करने और बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट तैयार करने के लिए पीसीबी को जमकर लताड़ा है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज रावलपिंडी स्टेडियम में पहले मैच में ड्रॉ के साथ शुरू हुई और दोनों टीमें उस मैच में संयुक्त रूप से सिर्फ 14 विकेट लेने में सफल रहीं।

Advertisement
Advertisement

खेले गए उस टेस्ट मैच में गेंदबाज को पिच से को मदद नहीं मिली थी। इमाम-उल-हक ने दोनों परियों में शतक बनाए जबकि अब्दुल्ला शफीक और अजहर अली ने भी शतक बनाए। दोनों टीमें अपनी पहली पारी में 400 से ऊपर का स्कोर बनाने में सफल रहीं और घरेलू टीम पांचवें दिन 77 ओवर में बिना कोई विकेट खोए अपनी दूसरी पारी में 252 रन बनाने में सफल रही।

टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच को देखने के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ने जमकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की थी। जिसके बाद पीसीबी चीफ रमीज राजा ने बड़ा ही हैरान करने वाला बयान दे दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो तेज पिच बनाकर ऑस्ट्रेलिया को कोई मौका नहीं देना चाहते थे।

खराबी पिच में नहीं हमारे दिमाग में है- सलमान बट

रमीज राजा के इस बयान को लेकर पाकिस्तान के ही पूर्व कोच सलमान बट्ट उन पर बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि, “दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, हसन अली ने रावलपिंडी में शानदार प्रदर्शन किया (दोनों टेस्ट में पांच विकेट लिए)।

क्या वो स्टेडियम कहीं और था? इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कौन क्या जानकारी दे रहा है। जो कोई भी स्टेट खोलेगा उसे सच्चाई का पता चल जाएगा। प्रथम श्रेणी मैचों में लोग शिकायत करते हैं कि मैच यहां दो से तीन दिन में खत्म हो जाते हैं।

बट ने आगे कहा कि, “कृपया मुझे बताएं कि पाकिस्तान की पिचों में क्या खराबी है। खराबी पिच में नहीं हमारे दिमाग में है। जो लोग क्रिकेट के मामलों के शीर्ष पर हैं। हम पहले ही खुद को कमजोर आंक लेते हैं कि हम तो खेल ही नहीं सकते। इमाम 2019 से टीम में हैं, अब 2022 है। क्या आपको उनके ऊपर भरोशा नहीं है।”

Advertisement