मैच फिक्सिंग में फंस चुके सलमान बट दूसरो को ज्ञान दे रहे हैं

रोरी बर्न्स के प्रदर्शन से काफी निराश हैं सलमान बट।

Advertisement

Salman Butt. (Photo Source: Twitter)Salman Butt on England openers’ dismal run in the Ashes

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रहे सलमान बट अपने खेल से ज्यादा मैच फिक्सिंग को लेकर जीवनभर चर्चा में रहे, इंग्लैंड में मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग का खेल खेला था। जिसकी उन्हें सजा भी मिली, लेकिन उसके बाद उनकी पाकिस्तान टीम में कभी वापसी नहीं हुई और वो घरेलू क्रिकेट ही खेलते रहे गए। फिर भी बट अपने अनुभव के मुताबिक दूसरे क्रिकेट खिलाड़ियों को काफी ज्ञान देने का काम करते हैं, ऐसे ही कुछ इस बार भी हुआ है।

Advertisement
Advertisement

सलमान बट ने अब इंग्लैंड के बल्लेबाज की कमी बताई

पाकिस्तान टीम में वापसी करने में नाकाम रहे सलमान बट अब अपना यूट्यूब चैनल चला रहा है, जहां वो हर दिन क्रिकेट मुद्दों को लेकर अपने दोस्त के साथ बातचीत करते हैं। दुनिया भर की क्रिकेट सीरीज पर इस खिलाड़ी की नजर होती है, इसी कड़ी में द एशेज पर भी सलमान ने एक बड़ा बयान दिया है। जहां इस बार उनके बयान में इंग्लैंड खिलाड़ी की बात हुई है और उन्होंने काफी विवादित बात भी बोली है।

*रोरी बर्न्स के प्रदर्शन से काफी निराश हैं सलमान बट।
*सलमान बट को रोरी बर्न्स नहीं लगते क्रिकेट खिलाड़ी।
*हसीब हमीद के खेलने के तरीके पर सलमान बट ने उठाए सवाल।
*सलमान बट ने कहा कि हसीब हमीद को तेज खेलने का अभ्यास करना होगा।

हर दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बनाया अपना चैनल

वहीं अगर बात करे पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों की, तो वो अपने खेल से ज्यादा बाकी चीजों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। ज्यादातर पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी इस समय यूट्यूब चैनल खोलकर बैठे हैं, जहां वो क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखते रहते हैं। शोएब अख्तर, सलमान बट, दानिश करनेरिया सहित कई पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं, जो इस वीडियो के जरिए दूसरी टीमों के खेल पर तंज कसते रहते हैं। लेकिन इन सभी में से सिर्फ शोएब अख्तर का ही चैनल सबसे ज्यादा मशहूर है, जिसके वीडियो कई लाखों लोग देखते हैं।

Advertisement