विराट कोहली को लेकर सलमान बट ने दिया बड़ा बयान कहा, कोहली को कप्तानी से हटाने का कोई मतलब नहीं था - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली को लेकर सलमान बट ने दिया बड़ा बयान कहा, कोहली को कप्तानी से हटाने का कोई मतलब नहीं था

आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की हार के पीछे कोहली अकेले कारण नहीं थे- बट

Virat Kohli (Image Source: Twitter)
Virat Kohli (Image Source: Twitter)

आज से 12 महीने विराट कोहली से तब भारतीय टीम की कप्तानी छीन ली थी, जब उन्होंने टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी। बता दें कि किंग कोहली ने ये फैसला अपनी कप्तानी के दौरान टीम के लिए कोई भी बड़ी ट्राॅफी न जीतने के बाद लिया था। बता दें कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया सिर्फ एक बार ही आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना पाई थी।

इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी में बड़ा बदलाव करते हुए रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी। हालांकि इसके बाद टीम के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नहीं हुआ और टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले हारकर टीम बाहर हो गई।

और इसी बात को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सलमान बट ने बीसीसीआई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि कोहली को कप्तानी से हटाने का कोई मतलब नहीं था।

सलमान बट का कोहली को लेकर बड़ा बयान

बता दें कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद टी-20 विश्व कप 2021 में भारत बुरी तरीके ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था। और इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा। इसके बाद कोहली और उस समय के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के बीच तनातनी की खबरें चली थी।

मैनेजमेंट का मानना था कि वह टी-20 और वनडे में एक ही खिलाड़ी से कप्तानी करवाना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनसे वनडे टीम की कमान लेने से पहले नहीं बताया गया था।

हालांकि इसके बाद पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा का जादू टीम इंडिया की कप्तानी संभालते ही गायब होता हुआ नजर आया। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। तो वहीं टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों दस विकेट से करारी हार मिली। और अब इसी को लेकर सलमान बट ने कोहली को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है।

बीसीसीआई को सुनाई खरी-खोटी

सलमान ने बीसीसीआई पर बरसते हुए कहा उन्होंने कोहली को कप्तानी से हटाया, इसका कोई वाजिब कारण नहीं था। कारण यह था कि वह आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। कितने कप्तानों ने वास्तव में ICC ट्रॉफी जीती है? कई लोगों ने अपना पूरा करियर इसके बिना बिताया है। क्या अब जीत ली ट्राॅफी?

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बट ने कहा कि वह एक क्वालिटी वाले कप्तान थे। टीम की हार के पीछे वह एक मात्र कारण नहीं थे। और ऐसा नहीं है कि टीम में अब काफी सुधार हुआ है। अगर बात जीत की होती तो ऐसा नहीं है कि धोनी टी-20 में नहीं खेल सकते।

फाॅर्मेंट काफी फटाफट हो गया है। विश्व कप इतनी जल्दी हो रहे है और साथ ही लीग क्रिकेट भी खेला जा रहा है। और इस सब के बीच आपके पास कोई है जो सबसे फिट है, जो जाने के लिए तैयार है और सामरिक रूप से वह टीम की कमान संभाल सकता है तो क्यो नहीं। ग्रूमिंग बड़े फॉर्मेट में भी हो सकती है। लेकिन फिर से यह सब उनकी (बीसीसीआई) मानसिकता के बारे में है।

close whatsapp