सलमान बट ने बताया विराट कोहली, जो रूट और केन विलियमसन में से कौन है बेस्ट कप्तान

सलमान बट ने कहा कि रोहित शर्मा और बाबर आजम दोनों ही शानदार शॉट खेलते हैं।

Advertisement

Salman Butt. (Photo Source: ARIF ALI/AFP via Getty Images)

भारत 25 नवंबर से कानपुर में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहले ही शानदार सीरीज जीत दर्ज कर चुकी है और साथ ही टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा करने की उम्मीद कर रही है।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने केन विलियमसन, विराट कोहली और जो रूट में से अपना सर्वश्रेष्ठ कप्तान को चुना है। जब उनके चैनल पर एक प्रशंसक ने उनसे उपरोक्त तीन नामों में से अपनी पसंद का नाम बताने को कहा, तो बट ने विलियमसन को सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में चुना।

सलमान बट ने बताया टेस्ट में कौन है बेस्ट कप्तान ?

बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “मुझे लगता है कि केन विलियमसन सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। हां, जो रूट और विराट कोहली भी शानदार हैं, और उन्होंने शानदार तरीके से अपने टीम का नेतृत्व किया है, लेकिन कुल मिलाकर विलियमसन वह खिलाड़ी है, जिन्हें तीनों फॉर्मेट के बेस्ट कप्तान के रूप में चुना जाएगा।”

तीनों कप्तानों के लिए कुछ आंकड़ों की बात करें तो कोहली ने भारत को टेस्ट में टॉप पर पहुंचाया है। उनकी कप्तानी में भारत 65 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें टीम को 38 में जीत मिली है और 16 में हार का सामना करना पड़ा है। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने उद्घाटन सत्र में WTC ट्रॉफी पर कब्जा किया।

केन के नेतृत्व में कीवी टीम ने 22 मौकों पर जीत हासिल की जबकि आठ में हार का सामना करना पड़ा। जो रूट की बात करें तो उन्होंने अब तक 56 मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 48.21 का रहा है। कोहली और रूट हाल ही में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान आमने-सामने हुए थे।

बातचीत में आगे बढ़ते हुए, एक अन्य प्रशंसक ने बट से पूछा कि रोहित शर्मा और बाबर आजम के बीच कौन अधिक शानदार शॉट खेलता है और बट ने कहा कि यह एक कठिन विकल्प है लेकिन दोनों ही शानदार शॉट खेलते हैं। दोनों अलग अंदाज में खूबसूरत शॉट खेलते हैं।

Advertisement